लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

बिहार के जवानों में किसी से कम जोष नहीं है : मुख्यमंत्री

NULL

पटना : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज छपरा जिले के जलालपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के छठी वाहिनी परिसर में नवनिर्मित भवनों के उद्घाटन समारोह में शामिल हुये। आई0टी0बी0पी0 के छठी वाहिनी परिसर में बने हेलीपैड पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार के पहुँचने पर ग्लैक्सी स्कूल के बच्चों ने हाथों में तिरंगा लिए पंक्तिबद्ध होकर अतिथियों का अभिवादन किया।

उद्घाटन समारोह को लेकर बने मंच पर सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पगड़ी, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। आई0टी0बी0पी0 के जवानों ने उपस्थित अतिथियों के समक्ष मार्च पास्ट करने के बाद विषम परिस्थितियों एवं किसी अनहोनी से कैसे ससमय निपटते हैं, उसका प्रदर्शन किया।

1555485375 740

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने बिहार के सारण जिले में आई0टी0बी0पी0 के बटालियन गठित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सब भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के शौर्य, अदम्य साहस और उनके निष्ठापूर्ण कर्तव्य से भलीभाँति अवगत हैं।

आई0टी0बी0पी0 के जवान किस तरह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन और अपने लक्ष्य को हासिल करते हैं, उसे आज हमें यहां देखने को भी मिला। इसके लिए मैं आई0टी0बी0पी0 को बधाई देता हूँ। आई0टी0बी0पी0 का काम यहाँ प्रारम्भ हो चुका है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जायेगा, इसका मुझे पूर्ण भरोसा है। आई0टी0बी0पी0 का काम ठीक ढंग से हो रहा है और यहां सारी व्यवस्था हो हम यही चाहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आई0टी0बी0पी0 का गठन हमलोगों के ही कार्यकाल में हुआ था, जब हम केंद्र में थे।

1555485375 741

आई0टी0बी0पी0 में बिहारवासियों की संख्या 7.4 प्रतिषत है, यह संख्या और बढ़नी चाहिए। आर्मी में इससे भी ज्यादा संख्या है। नेवी, एयरफोर्स, आर्मी, अर्द्धसैनिक बल एवं अन्य सशस्त्र बलों में जाने की बिहार के लोगों की बहुत इच्छा रहती है। बिहार के लोग काफी साहसी हैं, यहां के लोगों में जोश कम नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक-दो और बटालियन बिहार में गठित करा दीजिये। हमलोगों की तरफ से हर तरह का पूरा सहयोग मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हमारे आग्रह पर आपने वैशाली में रैपिड एक्शन फोर्स गठित कराने का आश्वासन दिया है, इसके लिए मैं आपके प्रति आभार प्रकट करता हूँ और आपको धन्यवाद देता हूँ क्योंकि जरूरत होती है तो हमें रैपिड एक्शन फोर्स को जमशेदपुर से बुलाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आई0टी0बी0पी0 के जवान ऊॅचाइयों और बर्फीली स्थानों पर रहकर पूरी मुश्तैदी से देश की रक्षा करते हैं, ये जवान अभिनंदन के पात्र हैं।

1555485376 742

उन्होंने कहा कि बिहार बाढ़ प्रभावित राज्य है और आई0टी0बी0पी0 के जवान यहां रहेंगे तो हमें काफी फायदा होगा। बिहार में आबादी का घनत्व काफी ज्यादा है। बिहार का क्षेत्रफल करीब 94 हजार वर्ग किलोमीटर है, जबकि आबादी 12 करोड़ है। आबादी का ज्यादा घनत्व होने के कारण आपदा की स्थिति में यहां तबाही अधिक होती है। कुदरत का कहर कभी-कभी ऐसा होता है कि सेंट्रल फोर्स की जरूरत पड़ती है।

केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तनाव की स्थिति में कुछ ऐसा सिस्टम बना दीजिये कि यहां के डी0जी0पी0 के आग्रह पर तत्काल सीमित समय के लिए सेंट्रल फोर्स उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय का काम बहुत बड़ा है। देश की सुरक्षा करने के साथ ही यह विभाग आपसी एकता को बनाये रखने में अहम भूमिका निभाता है।

समाज मे आपसी प्रेम, शांति, भाईचारा, सद्भाव बनाये रखने के लिए सभी काम किये जा रहे हैं। समाज मे आपसी प्रेम अगर रहेगा तो हमें पुलिस फोर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। तनाव की स्थिति में सेंट्रल फोर्स और आम्र्ड फोर्स की जरूरत पड़ती है। देश की रक्षा के लिए हमें हमेशा सजग रहना पड़ेगा। देश के वीर जवान अपनी कुर्बानी देकर देश की सरहदों को सुरक्षित रखते हैं।

किसी भी अनहोनी और विपरीत परिस्थितियों से आई0टी0बी0पी0 के जवान अपने अदम्य साहस और बहादुरी के साथ निपटते हैं, इसके लिए मैं आई0टी0बी0पी0 को धन्यवाद देता हूँ। जिन बहादुर जवानों को आज यहाँ सम्मानित किया गया है मैं उन्हें हृदय से अपनी तरफ से बिहार के लोगों की तरफ से और सरकार की तरफ से आभार प्रकट करता हूँ।

समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री श्री सुषील कुमार मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2013 में बिहार में जितनी नक्सली घटनाएं होती थीं, उसमे काफी कमी आयी है और वह अब घटकर आधे से भी कम हो गयी है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार के हर क्षेत्र के विकास के लिये प्रयासरत हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार का विकास दर 10.3 प्रतिशत हो गया है, जो कि राष्ट्रीय औसत 7.3 प्रतिशत से काफी ज्यादा है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार को जाता है। बिहार में शराबबंदी को ऐतिहासिक कदम बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे बिहार में अपराध के ग्राफ में काफी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि बिहार हमारे लिए नया नहीं है क्योंकि मैं पड़ोसी प्रदेश उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला हूँ।

उद्घाटन समारोह में आई0टी0बी0पी0 के जवानों को उनके द्वारा किये गए साहसिककार्यों के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने उन्हें सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले जवानों में 40 बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल श्री नरेन्द्र कुमार, 41 बटालियन के कांस्टेबल श्री विमल विश्वास, 22 बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल श्री सुजान सिंह, 44 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट श्री राजेश कुमार, इंस्पेक्टर जीडी श्री जितेंद्र कुमार, 44 बटालियन के हेड कांस्टेबल श्री महेश कुमार, 44 बटालियन के कांस्टेबल श्री अनिल नेगी का नाम शामिल हैं।

समारोह के अंत मे आई0टी0बी0पी0 के महानिदेशक श्री आर0के0 पचनंदा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। समारोह में मौजूद लोगों ने मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि समर्पित की जिन्होंने देश की रक्षा करने में अपने प्राण न्योछावर किये हैं। समारोह को उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद श्री राजीव प्रताप रुड़ी, सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, आई0टी0बी0पी0 के महानिदेशक श्री आर0के0 पचनंदा ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर सांसद श्री ओमप्रकाश यादव, सांसद श्री जनक राम, विधायक श्री शत्रुघन तिवारी, विधायक श्रीमती कविता देवी, विधान पार्षद श्री वीरेन्द्र नारायण यादव, विधान पार्षद श्री सचिदानंद राय, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती संगीता देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रमेश प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष श्री आफताब आलम उर्फ राजू, बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री के0एस0 द्विवेदी, प्रधान सचिव गृह श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति, वरीय अधिकारीगण, आई0टी0बी0पी0 के जवान एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व पटना हवाई अड्डा पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह का स्वागत मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पुष्प-गुच्छ भेंटकर किया।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।