लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

NULL

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड स्थित रेहल गांव का भ्रमण कर सात निश्चय एवं अन्य सरकारी योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। रेहल गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले स्वच्छता दीप जलाया। उसके बाद पीपरडीह पंचायत के रेहल गांव में 10-10 केवीए के लगे सौर विद्युतीकरण का मुआयना किया।

हरिहर यादव के घर जाकर मुख्यमंत्री ने हर घर नल का जल, बिजली, शौचालय जैसी सात निश्चय योजना के तहत मुहैया कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। जीविका और स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। पेयजल निश्चय योजना के माध्यम से शुरू की गयी रेहल ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली।

1555485639 316

गांव के चौपाल पर लगाए गए स्वच्छता सत्याग्रह उत्सव के माध्यम से सामूहिक रूप से रघुपति राघव राजा राम का गान कर रहे स्कूली बच्चों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की तथा स्वच्छता के संबंध में जानकारी ली। गांव भ्रमण के क्रम में सूखे पत्ते और गोबर का इस्तेमाल कर तैयार किये जा रहे ड्राय लीफ कम्पोस्ट और जैविक कीटनाशी का मुख्यमंत्री ने मुआयना किया।

मुख्यमंत्री ने प्राथमिक राजकीय विद्यालय रेहल का निरीक्षण कर विद्यालय प्रांगण के समक्ष वृक्षारोपण किया। वर्ष 2000 में रेहल गांव के समीप पहाड़ पर दिवंगत हुए डीएफओ संजय सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सोलर कुकर के माध्यम से विद्यालय के बच्चों के लिए तैयार होने वाले मध्याह्न भोजन के विषय में मुख्यमंत्री ने जानकारी ली। जीविका दीदियों ने भी मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर रेहल गांव में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को स्थानीय नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने माला, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। जिलाधिकारी अनिमेश कुमार पराशर ने मुख्यमंत्री को पुष्प-गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया। चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमने रेहल गांव का भ्रमण किया है, यहां आकर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के क्रम में मुझे यहां आने की काफी इच्छा थी और कार्यक्रम भी तय हुआ था लेकिन मौसम प्रतिकूल होने के कारण उस समय मैं यहॉ नहीं आ सका, जिसका हमें अफसोस था। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में यहां आने का समय निर्धारित किया गया और आज मन की इच्छा पूरी हुई। उन्होंने कहा कि आज यहां जितने लोग उपस्थित हुए हैं, मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं।

अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी पेड़ काटने वाले लोग नहीं हैं, वनों से जुड़े व्यवसाय में इन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। वन विभाग के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि इसके लिए कमिटी बनानी हो या जो भी काम पूरा करना है कीजिये। उन्होंने कहा कि इस पहाड़ी इलाके की आबादी 30 हजार है और सभी की जरूरतों को पूरा करना हमारा दायित्व है।

चौपाल कार्यक्रम को विधायक ललन पासवान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री सह रोहतास जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, विधायक वशिष्ठ सिंह, पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम, जदयू जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, रालोसपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिकड़वाड़, मुखिया श्याम नारायण उरांव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक के. एस. द्विवेदी, प्रधान सचिव पर्यावरण एवं वन त्रिपुरारी शरण, प्रधान सचिव ऊर्जा प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधकारी अनिमेष कुमार पराशर, पुलिस अधीक्षक सहित कई वरीय अधिकारीगण एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।