लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

कांग्रेस महाधिवेशन : सोनिया और राहुल ने मोदी सरकार पर बोला हमला , कहा – देश को बांट रही है बीजेपी

NULL

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में कांग्रेस का महाधिवेशन शुरु हो चुका है। सोनिया गांधी ने कांग्रेस अधिवेशन में भाषण देते हुए सीधे-सीधे मोदी सरकार पर हमला बोला। सोनि‍या गांधी ने कहा कि‍ आज देखकर बहुत दुख होता है कि हमारी ऐसी सफल योजनाओं को मोदी सरकार बर्बाद कर रही है। सत्ता के नशे में सरकार मदमस्त है। सत्ता के अहंकार के आगे ना कांग्रेस ना झुकी है ना झुकेगी। विपक्ष के खिलाफ फर्जी मुक़दमे लगाना, मीडिया को सताना, ये काम कर रही है तानाशाह मोदी सरकार।

सोनिया ने कहा कि जब मैं मुड़कर पीछे देखती हूं तो याद आता है सबने कितनी मेहनत कर 1998 से 2004 के बीच कई राज्यों में सरकार बनी, जिससे ताक़त मिली। 1998 में पचमढ़ी चिंतन शिविर आम राय बनी क़ि एकला चलो। फिर 2003 में वक़्त बदला तो गठबंधन का फैसला हुआ। फिर 2004 में हमने सरकार बनायी। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने बढ़िया सरकार चलायी। अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी। 2009 में हम और ज़्यादा सीटें लेकर आये। मनरेगा, भूमि अधिग्रहण, आरटीआई , भोजन का अधिकार जैसे कानून लाये गए।

सोनिया गांधी ने कांग्रेस अधिवेशन में कहा कि मैं नए अध्‍यक्ष राहुल गांधी को बधाई देना चाहती हूं। मैं उनका अभिनंदन करती हूं और उन्‍हें शुभकामनाएं देती हूं। उन्‍होंने बहुत चुनौतीपूर्ण समय में यह जिम्‍मेदारी संभाली है। हम सभी को ऐसे समय में मिल जुलकर उनके साथ काम करना चाहिए। यह समय अपनी निजी आकांक्षाओं को देखना का नहीं है। बल्कि ये देखने का है कि पार्टी का हर शख्‍स उसके लिए क्‍या-क्‍या कर सकता है। यह देखने का समय है कि महान पार्टी को कैसे ऊपर लेकर जाया जाए। पार्टी की जीत ही हम सबकी जीत का लक्ष्‍य होना चाहिए ।

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस एक दल नहीं है, बल्कि आगे की सोच है। कांग्रेस में लोगों को संपूर्ण भारतीय संस्‍कृति की झलक दिखाई देती है। कांग्रेस फिर से वो पार्टी बने जो देश का एजेंडा तय करे। देश के विभिन्‍न लोगों की पार्टी की उम्‍मीदों की पार्टी बने। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का ऐसा शानदार प्रदर्शन हो कि देश की राजनीति को एक नई दिशा मिले।

उन्‍होंने कहा कि मैं राजनीति की दुनिया में कभी नहीं आना चाहती थी, लेकिन पार्टी के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मैंने कांग्रेस का नेतृत्व संभाला था। तब से अब तक मैं कांग्रेस की सेवा करती आई हूं। हम देश को तरक्‍की की राह पर लेकर गए। लेकिन पिछले साल में देश का माहौल काफी बदल गया है। मोदी सरकार के तानाशाही रवैये, विपक्षियों पर झूठे मुकदमे चलाना और मीडिया पर लगाम लगाने के खिलाफ कांग्रेस संघर्ष कर रही है। पिछले चार सालों में मोदी सरकार ने हमारी पार्टी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हम झुकेंगे नहीं, टूटेंगे नहीं उनका सामना करते रहेंगे।

सोनिया गांधी ने कहा कि यह हमारी कांग्रेस पार्टी ही है, जिसने राष्ट्रनिर्माण में सबसे ज्यादा योगदान दिया है। यह हमारी कांग्रेस पार्टी ही है जो हर हाल में लोगों से जुड़ी रहती है, जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती है और संघर्ष के लिए आगे रहती है।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि केवल कांग्रेस ही देश को ​दिशा दे सकती है। कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन को संबोधित करते हुए आज यहां राहुल ने कहा कि देश में गुस्सा फैलाया जा रहा है। देश को बांटा जा रहा है। हिन्दुस्तान के एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से लड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा काम जोड़ने का है। यह हाथ का निशान (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) ही देश को जोड़ सकता है। देश को आगे ले जा सकता है।

 राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नफरत की विचारधारा का अनुसरण करते हुए ‘फूट डालो, राज करो’ नीति अपना ली है। राहुल ने यहां कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नफरत फैला रही है और समाज को बांट रही है।

राहुल ने कहा, ”देश को बांटा जा रहा है और लोगों को एक-दूसरे से लड़ाया जा रहा है।” उन्होंने अपनी पार्टी के पुरुष और महिला कार्यकताओं से कहा कि कांग्रेस लोगों को साथ लाने का काम करती है और जाति, धर्म या क्षेत्र के आधार पर बांटने का काम नहीं करती।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।