लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से आप विधायकों की बदसलूकी, हड़ताल पर गए दिल्ली के अफसर

NULL

आप के दो विधायकों पर दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है। दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश ने विधायकों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी और धक्का मुक्की की।

इस घटना के विरोध में दिल्ली में IAS असोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि दिल्‍ली सरकार के खिलाफ दूसरी IAS एसोसिएशन के अधिकारी हड़ताल पर चले गए हैं।

पहली बार 2015 में केजरीवाल की सरकार बनने के कुछ समय बाद ही सरकार के साथ नीतिगत विवाद पर एसोसिएशन से जुड़े अधिकारी हड़ताल पर गए थे। इससे पहले घटना के तुरंत बाद मुख्‍य सचिव रात में एलजी से मिले। इस घटना के खिलाफ आइएएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बैठक की और अब इस बदतमीजी के खिलाफ हड़ताल पर चले गए हैं।

इस मामले में IAS एसोसिएशन ने अरविंद केजरीवाल और दो विधायकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही एलजी से आरोपी विधायकों गिरफ्तार करने व बर्खास्‍त करने को कहा है।

वही , मुख्यमंत्री केजरीवाल कार्यालय ने इन सभी आरोपों की खारिज किया है। बता दे कि आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों का खंडन किया है। आप ने ट्विटर के जरिए आरोपों को गलत बताया है। आप का आरोप है कि अधिकारी सीएम और विधायकों के सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे। उन्होंने एलजी के प्रति जवाबदेही के बात कहकर जवाब नहीं दिया. अब बाहर जाकर बीजेपी के इशारे पर यह सब कर रहे हैं।

इस मामले आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि यह घटना मुख्यमंत्री के समक्ष हुई है। इसकी जितनी निन्दा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रशासनिक और संवैधानिक संकट है। मुख्यमंत्री के सामने यह घटना हुई है और उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

आपको बता दे कि चीफ सेक्रटरी ने आम आदमी पार्टी के विधायकों पर थप्पड़ मारने और अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। कहा गया है कि ये सब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में हुआ।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली के 2.5 लाख परिवारों का आधार राशन कार्ड से नहीं जुड़े होने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल रही है, इन इलाकों के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसीलिए बैठक की गई थी। आम आदमी पार्टी द्वारा कहा गया है कि मीटिंग के दौरान चीफ सेक्रटरी ने राश्न से जुड़े सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि वो विधायकों और सीएम के प्रति नहीं बल्कि उपराज्यपाल के प्रति जवाबदेह हूं। इस दौरान चीफ सेक्रेटरी पर अभद्र भाषा का आरोप भी लगाया गया।

प्रकाश ने आरोप लगाया कि सोमवार शाम को केजरीवाल के आवास पर अजय दत्त और प्रकाश जारवाल ने उनके साथ बदतमीजी की थी। वहीं दूसरी तरफ सीएमओ ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।

वही सीएमओ ने कहा कि ये घटना उस जगह पर नहीं देखी गई। चीफ सेक्रेटरी द्वारा लगाया गया आरोप गलत है। हालांकि, दिल्ली बीजेपी नेता और विधायक ओपी शर्मा ने सलाह दी है।

उन्होंने कहा कि मेरी चीफ सेक्रेटरी को सलाह है कि वो इसके खिलाफ अधिकारिक शिकायत करें। अंशू प्रकाश को दिल्ली पुलिस के पास जाना चाहिए और एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए। यह लोकतंत्र में बिलकुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।