लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 : नवसारी में रैली के दौरान ‘अजान’ सुनकर PM मोदी ने दो मिनट तक रोका भाषण

NULL

मोरबी (गुजरात) : प्रधानमंत्री मोदी ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को गब्बर सिंह टैक्स करार देने पर आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आड़ हाथ लिया और कहा कि देश लूटने वाले सिर्फ डकैतों के बारे में ही सोच सकते हैं।  राहुल आज जब सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे, उस वक्त मोदी एक जनसभा में लोगों से कह रहे थे कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के परनाना जवाहरलाल नेहरू उस वक्त नाखुश थे जब सरदार पटेल ने 1950 के दशक में मंदिर का पुनर्निर्माण शुरू कराया था।

मोदी ने चार रैलियों को संबोधित किया जिनमें तीन सौराष्ट्र में और एक दक्षिण गुजरात के नवसारी में हुई। नवसारी में रैली के दौरान अजान के कारण मोदी ने करीब दो मिनट के लिए अपना भाषण रोका।

राहुल की ओर से जीएसटी की आलोचना करने पर मोदी ने कहा कि हाल में एक अर्थशास्त्री उभरे हैं जो जीएसटी की दर 18 फीसदी पर सीमित करने का सुझाव देकर ग्रैंड स्टूपिड थॉट (जीएसटी) यानी बेहद बकवास विचार जाहिर कर रहे हैं।  मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने वाले विधेयक में अड़ंगा लगाया।

मोदी ने जल संरक्षण, खेती और सौराष्ट्र के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से किए गए विकास कायो’ की फेहरिस्त गिनवाई।  क्षेत्र के मोरबी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह हैंडपंप मुहैया कराने जैसी छोटी योजनाओं का श्रेय ले रही है जबकि भाजपा सरकार ने नर्मदा परियोजना जैसे बड़ काम कराए।  पाटीदार समुदाय के गढ़ में लोगों से भाजपा को वोट देने की जोरदार अपील करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी को 100 साल तक सथा से बाहर नहीं जाने देना है।

गुजराती में अपने भाषण में मोदी ने कहा, आज कुछ तथाकथित स्मार्ट लोग, कुछ नए अर्थशास्त्री उभरे हैं जो लोगों को गुमराह कर रहे हैं।  राहुल की गब्बर सिंह टैक्स वाली टिप्पणी पर मोदी ने कहा, जिन्होंने जिंदगी भर लूटा ही है, वे तो सिर्फ डकैतों को ही याद करेंगे।  गौरतलब है कि मशहूर फिल्म शोले में गब्बर सिंह नाम का एक किरदार था।  जीएसटी की दर 18 फीसदी पर सीमित करने को लेकर राहुल के सुझाव पर भी मोदी बरसे। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि नमक पर भी 18 फीसदी कर और पांच करोड़ रुपए की लग्जरी कारों पर भी 18 फीसदी कर।

उन्होंने कहा, यह कैसी स्मार्टनेस है….ऐसे अर्थशास्त्री कैसे उभर आए हैं। आप गरीबों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़, चप्पल और खाने को महंगा करना चाहते हैं और आप सिगरेट एवं शराब को सस्ती करना चाहते हैं। सिगरेट सस्ती करने का मतलब है कि आप हर घर में कैंसर लेकर आएंगे।  मोदी ने यह भी कहा कि शराब सस्ती कर वह किस कारोबारी को फायदा पहुंचाना चाह रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने राहुल की दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1979 में हुई एक यात्रा की भी याद दिलाई। मोरबी में 1979 में मच्छु बांध बाढ़ त्रासदी की याद दिलाते हुए मोदी ने कहा कि आरएसएस और जनसंघ के कार्यकर्ता के तौर पर उन्होंने इस आपदा के बाद एक महीने तक इस क्षेत्र में काम किया था।

मोदी ने कहा, मुझे याद है कि इंदिरा गांधी यहां आई थीं और चित्रलेखा (एक स्थानीय पत्रिका) ने उनकी नाक पर रुमाल के साथ एक तस्वीर छापी थी। वह बदबू से बचना चाह रही थीं। जबकि उसी के पहले पन्ने पर आरएसएस कार्यकर्ताओं की ओर से लोगों के शव ढोने की तस्वीर भी थी।

उन्होंने कहा, हमारे मुश्किल वक्त में मदद करने वालों को हमें याद रखना चाहिए। गिर सोमनाथ जिले के प्राची में मोदी ने कहा कि नेहरू ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का विरोध किया था। राहुल गांधी ने आज अपनी दो दिन की यात्रा की शुरूआत सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना से की।

मोदी ने कहा, जब सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर के काम को शुरू किया तो नेहरू नाखुश थे। आपके परनाना ने राष्ट्रपति राजेंद, प्रसाद को उस वक्त पत्र लिखा जब उन्हें मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए आना था।  उन्होंने कहा, वीर लोगों की यह भूमि ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी जिन्होंने सोमनाथ मंदिर के खिलाफ काम किया।  मोदी ने कहा कि 70 साल तक देश पर राज कर देश को हिसाब-किताब नहीं देने वाले परिवार को भाजपा सरकार के कामकाज का हिसाब-किताब नहीं मांगना चाहिए।

उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर होकर कहा, आप जातिवाद का जहर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और जाति के आधार पर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। आप ओबीसी समुदाय की सहानुभूति पाना चाह रहे हैं।

मोदी ने कहा, जब हम विधेयक लेकर आए तो आपने राज्यसभा में इसका विरोध किया। लेकिन हम थमेंगे नहीं, हम अगले सत्र में फिर विधेयक लेकर आएंगे और हम इसे 50 बार लाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 14 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।