लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

भाजपा प्रदेश में कर रही है नफरत की राजनीति : तंवर

NULL

गुरुग्राम : प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। आज बेटियां भी सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में चार गैंगरेप की घटनाएं सामने आई हैं। आरोपी कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है और प्रदेश के मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार त्यागपत्र देकर जनता से माफी मांगनी चाहिए। आज प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने साइबर सिटी में हुए तीन दिवसीय मंथन शिविर के बाद आज मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि आज हरियाणा में जंगल राज है। कोई मुख्यमंत्री से सवाल करता है तो उसे जेल मिलती है। उन्होंने कहा कि अगली सरकार हरियाणा में कांग्रेस की आएगी और प्रदेश कांग्रेस मे कोई गुटबाजी नहीं है।

प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और नौकरशाह नेताओं पर ही भारी पड़ रहे हैं। सरकार की लगाम न तो अधिकारियों पर है और न ही प्रशासन पर है। यही वजह है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि भी परेशान है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश की विधानसभा उपाध्यक्ष के 40 बार फोन करने के बाद भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हो पाता है। उन्होंने यह भी कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि सूईं भी गुम हुई तो एफआईआर दर्ज होगी।

मुख्यमंत्री अपनी ही घोषणा को क्यों भूल गए क्या उनका पुलिस विभाग उनके आधीन नहीं है। नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को त्याग पत्र दे देना चाहिए। कांग्रेस में गुटबाजी पर कर गए लीपापोती: जब उनसे पूछा गया कि मंथन शिविर में हुड्डा गुट ने क्यों बॉयकाट किया क्या यह गुटबाजी नहीं है इस पर प्रदेश अध्यक्ष सकपका गए और उन्होंने कहा कि हो सकता है किसी कारण से नहीं पहुंच सके हो, जो मंथन शिविर में नहीं आए हैं उनकी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के पास रिपोर्ट भेजी जाएगी। कांग्रेस पार्टी में अनुशासनहीता बर्दाश्त नही की जाएगी।

प्रदेश की बदहाली के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार : कानूून व्यवस्था व हर वर्ग की बदहाली को लेकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए उनका इस्तीफा मांगा और शहर में सैंकडों कार्यकर्ताओं के साथं साईकिल यात्रा कर विरोध प्रदर्शन किया। यहां चल रहे तीन दिवसीय मंथन शिविर के आखिरी दिन सुबह रेलवे स्टेशन से साइकिल यात्रा शुरु कर शिविर स्थल सैक्टर-29 स्थित जिमखाना क्लब तक डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में साईकिल यात्रा कर हरियाणा सरकार के विरुद्व रोष प्रदर्शन किया।

भगवाकरण व नफरत की हो रही है राजनीति : यात्रा के बाद आज मंथन शिविर में दिल्ली विश्वविधालय के प्रोफैसर डा. देवराज मुखर्जी व डा. रंजीत कुमार मिश्रा ने देश व प्रदेश में भगवाकरण व नफरत की राजनीति पर कडे प्रहार करते हुए भाजपा सरकार को कटघरे में खडा किया और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को आहवान किया कि आज देश कडे दौर से गुजर रहा है इसलिए नफरत और बंटवारे कीराजनीति के खिलाफ मजबूती से लडना होगा।

डा. मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन व उसके बाद देश में किए चहुंमुखी विकास का विस्तार से वर्णन किया। संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से खुलकर हुई चर्चा संगठन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथब खुलकर चर्चा की और देश व प्रदेश में आगामी चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति व संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं से खुलकर सुझाव लिए। शिविर के समापन पर उत्तर प्रदेश के बहराईच क्षेत्र से पूर्व लोकसभा सदस्य कमलकिशोर कमांडो ने शिविर में पहुचे सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

– सतबीर, अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।