लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

भाजपा की उल्टी गिनती शुरू: तंवर

NULL

फरीदाबाद: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर ने कांग्रेस जन संवाद सम्मेलन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी, उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर फरीदाबाद की जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही डॉक्टर अशोक तवर ने कहा कि हरियाणा में जिला लेवल और बूथ लेवल तक कांग्रेस को मजबूत करने के लिए शीघ्र ही नई नियुक्तियां की जाएंगी एवं इसके साथ ही पुराने कांग्रेसियों को भी मान सम्मान देते हुए कमेटियों के गठन की घोषणा कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाखों लोग कांग्रेस के साथ जुड़कर भाजपा कुशासन के खिलाफ संघर्ष करना चाहते हैं उन लोगों को एकजुट करने के लिए वह हरियाणा में जगह-जगह जा रहे हैं और लोगों से सीधे संवाद कर रहे हैं डॉक्टर अशोक तवर ने पूर्वांचल के प्रतिष्ठित लोगों से संवाद करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर पूर्वांचल के लोगों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा हरियाणा में उनके संख्या अनुपात के आधार पर उन्हें सत्ता में भागीदारी दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने पूर्वांचल समाज के लोगों की मांग पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष ओ पी पांडे को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्वांचल प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की इस अवसर पर फरीदाबाद नगर निगम के पूर्व मेयर सुबेदार सुमन एवं पूर्व मेयर डॉक्टर अतरसिंह, पूर्व पार्षद दयाशंकर गिरी एवं पूर्व पार्षद राम शरण ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस को हुए राजनीतिक नुकसान का सबसे बड़ा कारण यह है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कांग्रेस के छोटे कार्यकर्ताओं के घरों पर जाना बंद कर दिया है उन्होंने डॉक्टर तवर के जनसंवाद कार्यक्रम की तारीफ करते हुए इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए।

जिससे समाज के सभी वर्गों को अपनी बात कहने का मौका मिले और उन लोगों को कांग्रेस के साथ जुडऩे का मौका मिले इस बात पर डॉक्टर अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा के लाखों लोग कांग्रेस के साथ जुडऩा चाहते हैं उनके लिए पार्टी द्वारा व्यापक नीति तैयार की गई है शीघ्र ही हरियाणा के लाखों प्रतिष्ठित लोग कांग्रेस का हिस्सा बनकर भाजपा के कुशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे डॉक्टर अशोक तवर ने यह भी कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार गरीब झुग्गी झोपड़ी वालों पर जुल्म कर रही है लोगों की रोजी रोटी छीनी जा रही है इसलिए 24 सितंबर को कांग्रेस द्वारा बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें फरीदाबाद के सभी वर्गों के लोग शिरकत करेंगे उन्होंने फरीदाबाद की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि भाजपा शासन में प्रत्येक वर्ग की रोजी-रोटी छीनी जा रही है इसलिए सब को एकजुट होकर इसके लिए लड़ाई लडऩी चाहिए।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का विकास केवल कांग्रेस के शासनकाल में हुआ है और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से यहां रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कराए जाएंगे कांग्रेस जन संवाद के इस कार्यक्रम अवसर पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक हरियाणा सरकार के प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सेल के अध्यक्ष राकेश भड़ाना, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विकास चौधरी ,प्रदेश कांग्रेस के सचिव सुमित गौड़,प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राजेंद्र शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के सचिव एडवोके ट दिनेश चंदीला, पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट आर के आने मल्होत्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यवीर डागर, ज्ञानचंद आहूजा रेनू चौहान सहित सैकड़ों नेताओं ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर का स्वागत किया।

उन्हें एक शानदार कार्यक्रम की शुरुआत करने पर बधाई दी लोगों ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस जन संवाद सम्मेलन हरियाणा भर में किए जाएंगे और आम जनमानस को कांग्रेस के साथ जोडऩे के लिए प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर उनके साथ सीधे संवाद करेंगे इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के धरने.प्रदर्शन रैलियों के मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम लोगों को कांग्रेस से जोडऩे के लिए था जिसमें समाज के सभी वर्गों ने शिरकत की और प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के साथ सीधा संवाद किया । उन्होंने ओपी पांडे की नियुक्ति पर डॉक्टर अशोक तंवर का आभार जताते हुए कहा कि श्री तंवर के नेतृत्व में हरियाणा के प्रत्येक वर्ग को मान सम्मान मिल रहा है ।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 6 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।