लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दीनदयाल उपाध्याय राजनीति को सेवा का माध्यम मानते थे: अश्विनी कुमार चोपड़ा

NULL

पानीपत: पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में मंगलवार को गांव सिवाह में जिला स्तरीय पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारम्भ करनाल के सांसद अश्विनी चोपड़ा ने किया। समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माला अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर दयाल सिंह पब्लिक स्कूल व आर्य सी. सै. स्कूल के छात्रों ने स्वागत व वन्दे मातरम् गीत व बनचारी के लोक कलाकारों का नगाड़ा व कच्ची घोड़ी और वजीरपुर टिटाणा की मशहूर बीन पार्टी ने बीन की स्वरलहरी प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इस मेले में विभिन्न विभागों के लगभग 35 स्टाल हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन करते नजर आए।

मुख्य अतिथि ने इन सभी स्टालों पर जाकर उनका न केवल अवलोकन किया बल्कि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी भी ली। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त डा. चन्द्रशेखर खरे, अतिरिक्त उपायुक्त राजीव मेहता, डीडीपीओ रूपेन्द्र मलिक व गांव के सरपंच खुशदिल काद्यान के अलावा जिला के अधिकतर गांवों के पंच-सरपंच भी मुख्य अतिथि के साथ मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने सिवाह गांव की बेटी संतोष शर्मा को शाल भेट कर सम्मानित किया। संतोष ने अखिल विश्व पुलिस खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त करके गांव सिवाह व देश-प्रदेश का नाम रौशन किया है। सांसद अश्विनी चोपड़ा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी पं. दीनदयाल उपाध्याय राजनीति को सेवा का माध्यम मानते थे।

उन्होंने साधनहीन गरीबों के कल्याण के लिए विश्व को अंत्योदय का मूल मंत्र दिया ताकि समाज के अंतिम छोर पर खड़े गरीब व्यक्ति का भी कल्याण हो सके। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन का जब मंथन किया जाता है तो उसमें राष्ट्र उत्थान के लिए आर्थिक व्यवस्था, सामाजिक समरसता, राजनैतिक सुचिता और राजनैतिक दलों के लिए लोकतंत्र की प्रकृति के अनुरूप मर्यादा पालन करने का दर्शन होता है। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय का जन्म मथूरा जिले के गांव नंगला के एक गरीब मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था और 1945 में उनकी कर्मठता, निष्ठा और समर्पणभाव व संगठन कौशल के कारण उन्हें उत्तरप्रदेश जैसे विशाल प्रदेश का सह प्रांत- प्रचारक की जिम्मेदारी सौपी गई। उनके बताए मार्ग पर चलते हुए आज भाजपा व केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए तेजी से कार्य कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि गत दो वर्ष पहले उन्होंने करनाल के गांव मदीनपुर को गोद लिया था। इस गांव के विकास कार्यो को तेजी से पूरा करवाया गया और यह गांव विकास के मामले पर भारत में चौथे स्थान पर आ गया है और गांव सिवाह के भी विकास कार्यों को तेजी से पूरा करवाने के लिए उन्होंने 55 लाख रुपये की एक मुस्त ग्रांट दी है और इस गांव के विकास के लिए जिनती और राशि की आवश्यकता होगी वह भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। उपायुक्त डा. चन्द्रशेखर खरे ने मुख्य अतिथि व अन्य सभी का स्वागत करते हुए कहा कि जन्म शताब्दी पर्व के तहत इस मेले का आयोजन किया गया है ताकि आम आदमी को कल्याणकारी योजनाओं एवं हरियाणा की संस्कृति से रूबरू करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ उठाना नागरिकों का अधिकार है। इसलिए सभी नागरिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। समारोह में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त राजीव मेहता ने कहा कि पानीपत जिला में सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं पर तेजी से कार्य किया गया है।

(राकेश कुमार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 11 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।