लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

साढ़े तीन सौ करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे ऐलिवेटिड ट्रैक

NULL

रोहतक : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कम भूमि पर वर्टीकल फैलाव करके आकाश तक योजनाएं क्रियान्वित करके प्रदेश के नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया करवाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है। जल संरक्षण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में भी अनुकरणीय कार्य करने पर बल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री पटेल नगर स्थित चिन्योट कालोनी में रेलवे ऐलीवेटिड ट्रैक के शुभारंभ अवसर पर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह ऐलीवेटिड रोहतक शहर के लिए एक नई सौगात है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से कम भूमि का प्रयोग करके ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दिलाने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शहरों के विकास को तवज्जो प्रदान की है ताकि उनमें रहने वाले नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मिलें और उनका चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास संभव हो।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान रोहतक के विकास की तस्वीर पेश की जा रही थी, वह आज के समय लोगों को साफ दिखाई दे रही है। अनेक गांवों के लोगों ने बाईपास रेलवे लाईन के लिए जमीन देने का विरोध किया। इस पर वर्तमान सरकार ने उनकी जमीन अधिग्रहण न करके पहले से प्रयोग में लाई जा रही भूमि का ही प्रयोग करके परियोजनाएं क्रियान्वित करने के लिए रेलवे ऐलीवेटिड की योजना चरितार्थ की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में जमीनों का गलत ढंग से अधिग्रहण करके टांके लगाने के धंधे किए जाते थे। इस तरह के धंधे रोहतक शहर ही नहीं पूरे प्रदेश में किए गए। इनसे लोगों की तकलीफे बढ़ी। इसी लिए सरकार ने पहले प्रयोग में लाई गई भूमि का ही प्रयोग करके यह प्रोजेक्ट रोहतक की जनता को दिया।

उन्होंने कहा कि रोहतक-हांसी रेलवे लाईन, मेगा फूड पार्क जैसी योजनाएं क्रियान्वित करके रोहतक में विगत तीन साल के दौरान लगभग एक हजार करोड़ रूपये की राशि से विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और ज्यादा से ज्यादा विकास योजनाओं को बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे लाईन के साथ-साथ बची हुई जमीन पर लगभग 6 किलोमीटर उत्तर से दक्षिण को जोडऩे वाली सडक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने इस सडक के निर्माण के लिए 8 करोड़ रूपये की राशि रेलवे बोर्ड को देने की घोषणा भी की। यह सडक नए बस स्टैंड को भी जोडऩे का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि एक सडक ऐलीवेटिड ट्रैक के नीचे से बनाई जा रही है। यदि आवश्यकता हुई तो ऐलीवेटिड ट्रैक के ऊपर से भी सडक मार्ग का प्रावधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने नारियल तोडकर गोहाना-पानीपत रेलवे ऐलीवेटिड ट्रैक का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि यह ऐलीवेटिड डबल लाईन के लिए बनाया जाएगा ताकि भविष्य में किसी तरह की दिक्कत पेश न आए। सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने रेलवे ऐलीवेटिड ट्रैक का शुभारंभ करने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए इसके नीचे बची हुई जमीन पर सडक मार्ग बनाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर उपायुक्त डा. यश गर्ग, पुलिस अधीक्षक पंकज नैन, एसडीएम अरविन्द मल्हाण, रेलवे की चीफ इंजीनियर वेदप्रकाश डूडेजा, डिप्टी चीफ इंजीनियर मोना श्रीवास्तव, एडीआरएम राजीव धनखड़, सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन रामअवतार बाल्मीकि, चेयरमैन बलराज कुंडू, रमेश बल्हारा, महामंत्री सतीश आहुजा, धर्मबीर शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय बंसल, कर्नल राजेंद्र सुहाग, लोकसभा प्रभारी रमेश भाटिया, शमशेर खरकड़ा, ओमप्रकाश बागडी, कुलविन्द्र सिक्का, भूषण चुघ, विकास बंसल, पदम ढुल, राजकुमार सुनारिया, राजबीर आर्य, गुलशन दुआ, गुलशन भाटिया, मदन लाल कुरडा, रिंकी कपूर, बंसी विज, पंकज छाबड़ा, विकास रोहिल्ला, रणबीर ढाका, वजीर खोखर, कपिल नागपाल, जोगेंद्र सैनी, प्रवीन नारंग, बीर सिंह हुड्डा, रूबी चावला, मुकेश खुंडिया, राजकुमार कपूर, तरू ण सन्नी शर्मा, कंवल सैनी, सुभाष शर्मा, अनिल मिगलानी, जितेंद्र सिंधवानी, हरकिशन भल्ला, राजू सहगल, भारत गिरधर, सुभाष अरोड़ा, किरन कलकल, बाबा बालकनाथ, बाबा कपिलपुरी, सन्नी हंस सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– कथूरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − nine =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।