लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

हर प्रदेश में रीजनल पार्टी का बढ़ रहा है ग्राफ

NULL

बहादुरगढ़ : देश की जनता का राष्ट्रीय पार्टियों से विश्वास खत्म होकर रीजनल पार्टियों के पक्ष में एकजुट हो रही है , क्योंकि कांग्रेस हो या फिर भाजपा दोनों में कोई भी पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। उत्तर प्रदेश और बिहार उपचुनाव में रीजनल पार्टियों को इसलिये ही जीत मिली है कि रीजनल पार्टी अपने प्रदेश की समस्याओ को अच्छी तरह से समझती हैं और उनका समाधान भी करती हैं जबकि राष्ट्रीय पार्टियां विदेशी दौरो और बडे घरानो को राजनीतिक लाभ पहुंचाने का प्रयास करती हैं ताकि उनके चंदे से चुनाव जीत जा सके। बहादुरगढ छोटूराम धर्मशाला में आयोजित इनेलो कार्यकर्ता सम्मेलन व पूर्व सैनिक सम्मेलन को सम्बोाधित करने से पहले मीडिया के रुबरू होते इनेलो सांसद दुश्यंत चैटाला का।

दुश्यंत बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इनेलो सांसद दुष्यंत चैटाला का कहना है कि देश में रीजनल पार्टीयों के पक्ष में जनता एक जुट हो रही है। उत्तर प्रदेश और बिहार उपचुनाव में रीजनल पार्टियों को मिली जीत पर सांसद का कहना था कि संसद में भी रीजनल पार्टियां ही जनता की आवाज को उठाने का काम कर रही हैं। साथ ही उन्होंने संसद में पास किये गये फाइनेंस बिल को लेकर भी सरकार पर अपना निशाना साधा। युवा सांसद का कहना था कि इस तरह से फाईनेंस बिल पास कराना सरकार की घबराहट को दर्शाता है। सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। ब्रहस्पतिवार से प्रदेश में शुरू होने जा रही सरसों की फसल की खरीद को लेकर भी सरकार से खरीद की उचित व्यवस्थता बनाने की मांग ही है।

दुष्यंत ने कहा कि केंद्र सरकार एमएसपी के साथ किसान के खेत की फसल की सीमा तय करने जा रही है जो गलत है। उन्होंन बताया कि जैसे गन्ने की फसल की पैदावार तय की हुई है वैसे ही सरकार गेंहू की फसल की पैदावार तय कर किसान को बांधना चाहती है। उन्होंने बिना शर्त किसान के खेत का एक एक दाना खरीदने की मांग सरकार से की है। सांसद दुष्यंत ने खट्टर सरकार पर प्रदेश को कर्ज में डूबोने के भी आरोप लगाये हैं। उनका कहना था कि प्रदेश के पूर्व सीएम चैधरी ओमप्रकाश चैटाला प्रदेश को 28 हजार करोड के फायदे में छोड कर गये थे। लेकिन कांग्रेस प्रदेश को कर्जे में ले गई और खट्टर सरकार ने प्रदेश को दुगने कर्ज के नीचे दबाने का काम किया है। उन्होंने सरकार पर गरीब किसान और कमेरे की जगह अम्बानी और अडानी की मदद करने के आरोप लगाये।

कार्यकर्ताओं को दिया चुनाव का संदेश: सांसद दुष्यंत चौटाला ने सबसे पहले दीनबन्धु सर छोटूराम की प्रतिमा पर मालापर्ण कर नमन किया और फिर कार्यकर्ताओ को चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आहवान करते हुए कहा कि इनेलो हमेशा ही किसान मजदूर की हितेषी रही है और कमेरे वर्ग के लिए इनेलो कुछ भी करने को तैयार है। इनेलो जिला अध्यक्ष कर्मवीर राठी, राजबीर परनाला, संजय कबलाना, संजय दलाल, नरदेव दहिया कर्नल रधुविन्द्र सिंह ब्रिगेडियर दीपक कुमार मेजर महावीर सिंह , जीत राठी धर्मवीर फ ौजी, नरेश जून सहित हजारो कार्यकर्ताओ ने दुष्यंत चौटाला का अभिनंदन किया।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

– प्रेम शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।