लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

भौंड़सी कांड में बंद आरोपियों के परिजन मुख्यमंत्री से मिले, लगाई न्याय की गुहार

NULL

सोहना : पदमावत फिल्म के विरोध में सोहना के गांव भौंड़सी में बीते 24 जनवरी को हुए उपद्रव और हिंसा में आरोपी बनाए गए युवकों व नाबालिगों के परिजन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले और पुलिस प्रशासन पर अपने बच्चों को इस मामले में झूठा फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी बस को जलाने व स्कूली बस में तोडफ़ोड़ व पथराव तथा उपद्रव के आरोप में जिन युवकों व नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा है, उनमें से कई घटना के वक्त वहां मौजूद ही नही थे। घटना के बाद अपने घर आ-जा रहे कई युवकों व नाबालिगों को पुलिस ने केवल जाति पूछकर जबरन अपने वाहन में बैठा लिया और उन पर झूठे केस बना दिए गए। उन्होने यह भी आरोप लगाया कि राजपूत समाज को बदनाम करने के लिए अराजक तत्वों ने उपद्रव कर हिंसा की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस असल दोषियों को पकडऩे की बजाय निर्दोषों को झूठा फंसा रही है। भौंड़सी ग्रामपंचायत के पूर्व सरपंच संजय सिंह राघव, रविन्द्र कुमार आदि की अगुवाई में मिले पीडि़तों के परिजनों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि उस दिन वारदात के दौरान स्कूली बस पर ईंट, पत्थर और लाठी, डंडे चलाकर पथराव करने वाले मामले में मौके का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बच्चे दहशत में नजर आए। उस वीडियो के आधार पर पुलिस असल दोषियों की पहचान कर उन्हे पकडऩे का काम करे। बेवजह निर्दोषों को मामले में झूठा हर्गिज ना फंसाए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़े ध्यान से पीडि़तों की बातों को सुना और भरोसा दिलाया कि उनके साथ नाइंसाफी हर्गिज नही होगी। कानून अपना काम ईमानदारी से करेगा।

किसी भी कीमत पर इस मामले में एक भी निर्दोष को झूठा नही फंसाया जाएगा और वारदात में जो भी संलिप्त मिला, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली हो, उसे हर्गिज नही बख्शा जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मौके पर मौजूद पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार को निर्देश दिए कि फिल्म पदमावत के विरोध की आड़ में भौंड़सी समेत जहां भी जो उपद्रव हुए, उनकी गहनता से जांच कराई जाए और जो भी व्यक्ति वारदात में संलिप्त मिले, दोषी हो, उसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। अगर एक भी निर्दोष को झूठे मामले बनाकर जेल भेजा गया तो जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाकर उसे भी जेल भेजने का काम किया जाए। ध्यान योग्य ये है कि फिल्म पदमावत रिलीज के विरोध की आड़ में सोहना के गांव भौंड़सी, भिरावटी समेत विभिन्न स्थानों पर उत्पात मचाने, उपद्रव करने व गांव भौंड़सी में हरियाणा रोडवेज की बस को जलाने वाले मामले में जांच के लिए गठित की गई एसआईटी ने उपद्रवियों की पहचान सामने आते ही गांव उलेटा, बेगमपुर खटोला, नरसिंहपुर, सोहना व भौंड़सी आसपास क्षेत्र में छापेमारी तेज कर दी है।

एसआईटी में शामिल पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में पुलिस की टीमें जगह-जगह छापेमारी कर रही है। साथ ही एसआईटी में शामिल अधिकारी घटनास्थल के हालातों और फोटो व खुफिया तंत्र के साथ-साथ पकड़ में आए आरोपियों के फेसबुक और वाटसअप ग्रुपों को खंगालते हुए कॉल डिटेल भी निकालने में जुटे है। पुलिस को आशंका है कि फिल्म की आड़ लेकर यह बवाल इंटरनेट की मदद से कराया गया है। काबिले गौर यह है कि पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने सोहना के गांव भौंड़सी में करीब सप्ताह भर पहले फिल्म पदमावत के विरोध की आड़ में नकाबपोश युवकों के सड़क मार्ग अवरूद्ध करने, हरियाणा रोडवेज की बस को जलाए जाने, सोहना स्थित जीडी गोयनका स्कूल की बस पर पथराव किए जाने और सोहना में भिरावटी मोड पर रोड जाम कर टायर जलाने वाले मामले में एसआईटी गठित की है।

साउथ जोन के पुलिस उपायुक्त अशोक बख्शी के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी में मानेसर जोन के एसीपी धर्मबीर सिंह, सोहना जोन के एसीपी बिरम सिंह पोसवाल, पुलिस की साइबर सैल प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद सिंह, सोहना सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामकुमार, सोहना सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश यादव, भौंड़सी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार, बादशाहपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विष्णुप्रसाद, आईएमटी मानेसर थाना प्रभारी समेत पुलिस विभाग के कई तेज-तर्रार पुलिस इंस्पेक्टरों को एसआईटी में शामिल किए गए। डीसीपी साउथ की अगुवाई में गठित की गई एसआईटी में विभिन्न पुलिस थाना प्रभारियों व कई इंस्पेक्टरों और 2 एसीपी रैंक वाले अधिकारियों समेत 12 अधिकारियों को शामिल किया गया।

पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने एसआईटी को जल्द से जल्द पूरे प्रकरण की गहराई से जांच-पड़ताल कर जांच रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंपने के निर्देश दिए गए ताकि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा सके। पुलिस उपायुक्त अशोक बख्शी की अगुवाई वाली एसआईटी जांच के दौरान पुलिस एसआईटी फिल्म पदमावत के विरोध की आड़ में सोहना हलका के गांव भौंड़सी में कई दिन पहले उपद्रवियों के सड़क पर उतर कर रोड जाम करने, पुलिस पर पथराव करने, हरियाणा रोडवेज की बस को जलाए जाने, जीडी गोयनका स्कूल के विद्यार्थियों से भरी बस पर पत्थरों और लाठी, डंडों से पथराव किए जाने तथा सोहना में पलवल रोड पर भिरावटी मोड पर रात के वक्त सड़क मार्ग अवरूद्ध कर टायरों में आग लगाकर यातायात अवरूद्ध करने और उत्पात मचाने वाले मामलों की पूरी जानकारी हासिल कर गहराई से जांच-पड़ताल में जुटी है ताकि असलियत सामने आए तथा इन वारदातों में संलिप्त एक भी दोषियान कानून के शिकंजे में आने से छूट ना पाए और कोई भी निर्दोष व्यक्ति फंसाया ना जाए।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

– उमेश गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।