लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

I phone 8 हुआ लांच , देखें साथ में और क्या-क्या हुआ है लांच

NULL

नई दिल्लीः आज एपल अपना साल का सबसे बड़ा इवेंट कर रहा है। इस इवेंट में तीन मोस्ट अवेटेड आईफोन आईफोन X, आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस लॉन्च हो चुका है। इसके साथ ही कंपनी नया एपल टीवी और एपल वॉच 3 उतार सकती है। ये इवेंट एपल अमेरिका के कूपरटिनो स्थित ऑफिस के स्टीव जॉब्स ऑडिटोरियम में हो रहा है। इस साल कंपनी अपने पहले आईफोन लॉन्च की 10वीं सालगिरह मना रही है ऐसे में इस बार लॉन्च होने वाले आईफोन से पूरी दुनिया को खासी उम्मीदें हैं।

 iPhone 8 का हुआ ऐलान। सिल्वर, स्पेस ग्रे और एक नया वैरिएंट है।

iPhone 8 और iPhone 8 Plus लॉन्च कर दिया गया है।

12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। डिजाइन में कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं। दो सेंसर हैं iPhone 8 Plus में। एक टेलीफोटो कैमरा है जबकि दूसरा वाइड एंगल लेंस है।

Phone 8 की कीमत 699 डॉलर होगी, जबकि 8 Plus की कीमत 799 डॉलर होगी। 15 सितंबर से प्री बुकिंग होगी।

iPhone 8 और iPhone 8 Plus में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग।

ऑग्मेंटेड रियलिटी के जरिए कैसे किसी प्लेन सर्फेस पर आप कोई वर्चुअल गेमिंग बना सकते हैं।

ऑग्मेंटेड रियलिटी का डेमो दिखाया जा रहा है स्टेज पर।

ऑग्मेंटेड रियलिटी फीचर्स दिए गए हैं जिससे रियल टाइम ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग की जा सकेगी।

कैमरे से 4K वीडियोज रिकॉर्ड किए जा सकते हैं।

पोट्रेट में कई बदलाव किए गए हैं।

कैमरा के बारे में बताया जा रहा है। पिक्सल बेहतर हैं पहले से और ज्यादा डीटेल वाली इमेज क्लिक की जा सकती है।

लॉन्च किया एनिवर्सरी एडिशन iPhone X

 iPhone X में मिलेगा फेशियल रिकॉ्गनिशन फीचर जिसे FaceID कहा जाएगा।

इस बार मल्टी टास्किंग पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।

बिना होम स्क्रीन और ऐज टू ऐज डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ iPhone X।

apple 6

 

नए एपल टीवी में A10X प्रोसेसर चिप दिया गया है। जो एपल आईपैड प्रो में इस्तेमाल किया गया है। नए 4K एपल टीवी को HD की कीमत में खरीद सकेंगे।

अब बारी कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट एपल टीवी की। नया एपल टीवी 4K HDR वीडियो क्वालिटी सपोर्टिव होगा-एडी।

apple

एपल वॉच 3 की कीमत 329 डॉलर होगी वहीं इसके सेल्यूलर वर्जन की कीमत399 डॉलर होगी।

नए सीरीज 3 एपल वॉच में ये होगा खास। 15 से सितंबर से इसे बुक किया जा सकेगा और ये 22 सितंबर तक बिक्री के लिए अमेरिकी बाजार उपलब्ध होगा।

apple 1

सीरीज 3 एपल वॉच में नया स्पेस ग्रे और नया स्पोर्ट लूप बैंड के साथ लॉन्च किया गया है इसके अलावा इस वॉच का Nike Plus वर्जन भी है।

एपल वॉच 3 से कॉल भी की जा सकेगी।

एपल वॉच 3 में सीरी होगा। साथ ही इसमें सीरी बेहद फास्ट होगा और ये पहली बार होगा जब एपल वाच में भी सीरी बात करेगा।

apple 2

एपल वॉच 3 सेल्यूलर होगा। अब आप अपना फोन छोड़ कर कही भी जा सकते हैं और आप कनेक्टेड रहेंगे। आप उसी नंबर के साथ वॉच का इस्तेमाल कर सकेंगे.-जेफ विलियम सीओओ

एपल वॉच 3 में हार्ट रेट एप को और बेहतरीन बनाया गया है ताकी ये आपको तेजी से आपकी हार्ट रेट बता सके और सटीक हार्ट रेट तस्वीर आपको दे सके- जेफ।

apple 3

आज दुनिया में एपल वॉच नंबर वन है, इसने फॉसिल, ओमेगा और रोलेक्स को पीछे किया है-कुक

एपल वॉच 2 के लॉन्च के बाद एपल ने एक साल में 50 फीसदी की बढ़त बना ली है – टिम कुक

मंच पर वापस आए सीईओ टिम कुक, सबसे पहले एपल वॉच 3 से हुई शुरुआत।

इसमें लोग बैठ सकते हैं, बात कर सकते हैं, डेवलपर और कस्टमर को इंस्पायर करने का ये हमारा एक प्रयास है- एंजेला

एपल रिटेल की जानकारी देने के लिए एंजेला ने मंच संभाला है। हमारे सभी बड़े देश जिसमें हमारा बड़ा व्यापार है वहां हमने एपल स्टोर को एपल प्लाजा में बदल दिया है -एंजेला

एपल के नए ऑफिस एपल पार्क में 9000 पेड़ हैं और ये 100 फीसदी रिन्यूवेबल एनर्जी से चलता है।

हम आज स्टीव के विजन और एपल के नए प्रोडक्ट के साथ आए हैं – कुक

स्टीव जॉब्स के पास वो ताकत थी कि वो हर किसी के काम करने की बेहतरीन काबिलियत को अनलॉक कर लिया करते थे -कुकटिम कुक मंच पर आए। कहा- स्टीव मेरे लिए और सभी के लिए बहुत मायने रखते हैं।

स्टीव जॉब्स को ट्रिब्यूट के साथ शुरु हुआ एपल का इवेंटऑडिटोरियम में बीटल्स बैंड का गाना ऑल यू नीड इज लव बज रहा है। इवेंट का आजाग हो चुका है।

Apple Park के स्टीव जॉब्स ऑडिटोरियम में आज एपल का इवेंट हो रहा है। इस ऑडिटोरियम में 1000 सीट दी गई है।

apple 5

एपल का नया स्पेसशिप ऑफिस Apple Park आज पहली बार पत्रकारों के लिए खुला है। इस साल अप्रैल में कंपनी ने अपने नए ऑफिश में शिफ्ट किया है।

इस लॉन्च इवेंट का सबसे बड़ा और खास प्रोडक्ट है आईफोन X। इस साल एपल अपने आईफोन की 10वीं सालगिरह मना रहा है और ऐसे में आईफोनX कंपनी का अब तक का सबसे शानदार आईफोन होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो आज आधी रात में लॉन्च होने के बाद ये अमेरिकी बाजारों में 20 सितंबर से उपलब्ध होगा। iPhone X एपल का अब तक का सबसे मंहगा और शानदार आईफोन होगा।

नए आईफोन x के कैमरो को लेकर जो रिपोर्ट सामने आ रही है वो ये है कि इसके फ्रंट कैमरे में 3D फेस स्कैनिंग तकनीक दी गई होगी।जिसकी मदद से बस अपने नए आईफोन को देखकर ही अनलॉक किया जा सकेगा। अबतक आईफोन को अनलॉक करने के लिए टच आईडी सेंसर तकनीक का इस्तेमाल किया जाता रहा है।

एपल के टच आईडी होम बटन को लेकर चर्चा है कि इसबार एपल अपेन आईफोन से फिजिकल टच आईडी हटा सकता है। लेकिन इसकी जगह कंपनी किस तरह से इस फीचर को आगे बढ़ाएगी इसपर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि माना जा रहा है कि इसकी जगह कंपनी टच आईडी को डिस्प्ले पर जगह दे सकती है। या ये भी संभव है कि कंपनी आईफोन 8 के साथ टच आईडी को खत्म कर दे और फेस रिकॉग्निशन अनलॉक से ही फोन को ऑपरेट किया जा सके।

इस बार iPhone में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि दूसरी कंपनियों के लिए OLED स्क्रीन पुरानी हो गई है, लेकिन पहली बार ऐप इस स्क्रीन के साथ iPhone उतार सकता है। दूसरा सबसे बदलाव ये हो सकता है कि फोन के पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा जबकि फ्रंट में फेशियल रिकॉग्निश फीचर दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 12 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।