लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

न्यायपालिका और सेना को श्रद्धा की निगाह से देखा जाता है : मलिक

NULL

पटना : अपने देश में भारतीय संविधान, न्यायपालिका और सेना को काफी सम्मान की निगाह से देखा जाता है। आम जनता भी न्यायपालिका को इतनी श्रद्धा और आदर के साथ देखती है कि उसका हर फैसला ईश्वरीय निर्णय की तरह देखा जाता है। उक्त बातें राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने स्थानीय बापू सभागार में एडवोकेट एसोसिएशन के शताब्दी समारोह में अपने संबोधन के दौरान व्यक्त किये।

राज्यपाल ने कहा कि सस्ता, सुगम और त्वरित न्याय उपलब्ध कराने में अधिवक्ताओं को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज की अंतिम कतार में खड़े गरीब और लाचार आदमी को न्यायिक सुविधाओं को सुलभ कराना अधिवक्ताओं की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि एक अभिवंचित वर्ग के सदस्य को जब आप न्याय दिलाने में सफल होते हैं तो आपको काफी खुशी और शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि कमजोर वर्गों के प्रति पूरी संवेदना के साथ न्याय उपलब्ध कराना समय की सबसे बड़ी मांग है।

राज्यपाल ने कहा कि पटना हाईकोर्ट के एडवोकेट एसोसिएशन का अत्यन्त गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। देशरत्न डा. राजेन्द्र प्रसाद इससे जुड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदरणीय राजेन्द्र बाबू का सम्पूर्ण जीवन त्याग, सादगी, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा का ज्वलंत उदाहरण रहा है। राज्यपाल ने कहा कि राजेन्द्र बाबू सहित कई महान न्यायविदों की सुदीर्घ परम्परा इस संस्था से जुड़ी हुई है। राज्यपाल ने युवा अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि न्यायपालिका की मर्यादा, गरिमा और इसके प्रति आमजनों की श्रद्धा को बरकरार रखने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिऐ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वकालत पेशे में सम्मान पाने के लिए कठिन परिश्रम, मर्यादा तथा प्रतिबद्धता बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश जी के नेतृृत्व में सम्पूर्ण क्रांति के दौर में व्यक्ति, प्रेस एवं न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करनेवाले नेता आज सत्ता संभाल रहे हैं। देश निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है।

केन्द्रीय मंत्री ने अपनी सांसद निधि से विभिन्न अधिवक्ता संगठनों के लिए आर्थिक सहयोग की भी घोषणाएं की। कार्यक्रम में बोलते हुए सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा ने कहा कि न्यायपालिका में मूल्यों की रक्षा हर कीमत पर होनी चाहिए। माननीय पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेन्द्र मेनन ने अधिवक्ता एसोसियेशन की गतिविधियों की प्रशंसा की कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता ललित किशोर, अपर महान्यायवादी सत्यदर्शी संजय, बार कॉन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, पूर्व महाधिवक्ता रामबालक महतो, बार कॉन्सिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष एसएनपी सिन्हा, एडवोकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष योगेशचन्द्र वर्मा, महामंत्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने स्वागत एवं धन्यवाद-ज्ञापन किया। कार्यक्रम में ‘स्मारिका` का भी राज्यपाल ने विमोचन किया तथा कई ख्यातिप्राप्त अधिवक्ताओं के छायाचित्रों का भी अनावरण किया।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − six =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।