लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

नरेश अग्रवाल के बड़ बोलों’से बाल-बाल बची भाजपा

NULL

 नई दिल्ली : राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने से नारात्र समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया, पर इस मौके पर उनके‘बड़ बोलों’ने भाजपा के ही माथे पर बल ला दिये। हालांकि पार्टी ने बेहद खूबसूरती से उनके विवादास्पद बयान को उनके सामने ही खारिज कर दिया। श्री अग्रवाल और उनके समर्थकों ने यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ। संबित पात्रा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री गोयल ने श्री अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री शाह से चर्चा के बाद वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं और उनके कुशल नेतृत्व का लाभ पार्टी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा श्री गोयल का उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी योगदान लेगी। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि किसी राष्ट्रीय पार्टी में रहे बिना सही तरीके से देश की सेवा नहीं की जा सकती इसलिए वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बहुत प्रभावित हैं और जिस प्रकार से देश आगे बढ़ रहा है, वह भी अपना योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने सपा के साथ अपने संबंध का खुल कर इत्रहार किया। उन्होंने कहा, ‘मैं मुलायम सिंह जी और राम गोपाल जी का साथ कभी नहीं छोड़गा क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत इज्त्रत दी। लेकिन सपा के मौजूदा नेतृत्व ने गठबंधन के माध्यम से पार्टी की हैसियत को एक क्षेत्रीय पार्टी से भी नीचे गिरा दी है। कभी वह कांग्रेस और कभी बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन कर रही है। सपा अपने आप से ही समझ रही है कि अब वह नहीं रहेगी।’ उन्होंने सपा से श्रीमती जया बच्चन को फिर उम्मीदवार बनाये जाने पर नारात्रगी व्यक्त करते हुए नाम लिए बगैर कहा, ‘जिस प्रकार से सपा को समाप्त किया जा रहा है और फिल्मों में काम करने वाली से मेरी हैसियत कर दी गयी। फिल्मों में डाँस करने वाली, रोल करने के नाम पर मेरा टिकट काटा गया, उसे किसी ने भी उचित नहीं कहा है।

श्री अग्रवाल ने श्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उन पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि पार्टी उन्हें जो भी काम सौंपेगी उसे पूरा करेंगें। भाजपा में शामिल होने के लिए उनकी कोई शर्त नहीं थी। उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका पुत्र नितिन अग्रवाल उत्तर प्रदेश में सपा का विधायक है और वह राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट देगा। उन्होंने कहा कि उनका समाज पहले से ही भाजपा के साथ है आज उसके लोग भी खुश होंगे क्योंकि समाज की ओर से उनसे बार-बार भाजपा में शामिल होने के लिए कहा जाता था। अब वे कहेंगे कि नरेश अपने‘ओरित्रनल फ्लेवर’में आ गया है। श्री अग्रवाल के श्रीमती जया बच्चन पर टिप्पणी करते ही संवाददाता सम्मेलन में उनके बगल में बैठे श्री गोयल एवं डॉ। पात्रा के माथे पर बल पड़ गए। श्री गोयल ने तुरंत ही एक कागत्र के टुकड़ पर कुछ लिख कर डॉ। पात्रा की ओर बढ़ दिया। श्री अग्रवाल का बयान खत्म होने पर डॉ। पात्रा ने कहा, ‘इससे पहले श्री गोयल श्री अग्रवाल को सदस्यता की पर्ची सौंपें, मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि चाहे चलचित्र हों या जीवन के किसी भी पहलू में काम करने वाले हों, भाजपा हर किसी का सम्मान करती है।

कक्ष में संवाददाताओं ने इसके बाद श्री अग्रवाल से सवालों की झड़ लगा दी लेकिन डॉ। पात्रा ने श्री अग्रवाल को इशारों में ही समझा दिया कि वे अब भाजपा के सदस्य बन चुके हैं और वे मीडिया से कुछ नहीं कहें। तत्पश्चात श्री अग्रवाल संवाददाताओं से कुछ नहीं बोले और श्री गोयल उन्हें भाजपा अध्यक्ष के कक्ष में ले गये। उल्लेखनीय है कि श्री अग्रवाल का राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस के साथ हुई थी। वह सन 1980 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश में विधायक चुने गए थे। उन्होंने 1997 में कांग्रेस पार्टी को तोड़कर लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी का गठन किया था। वह 1997 से 2001 तक उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे। वह 2003 से 2004 तक पर्यटन मंत्री और 2004 से 2007 तक परिवहन मंत्री रहे। उत्तर प्रदेश के राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राज्य में ऐसी कोई पार्टी नहीं है जहां श्री अग्रवाल का पदार्पण नहीं हुआ। वह बहुजन समाज पार्टी में भी रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान भी श्री मुलायम सिंह यादव के परिवार में फूट के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का साथ दिया था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।