लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

एन चंद्रबाबू नायडू ने मोदी पर वादे से मुकरने का लगाया आरोप

NULL

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्र बाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने के वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमारा हक है और इससे किसी प्रकार का समझौता मंजूर नहीं है। नायडू ने 2014 के आम चुनाव के समय भगवान वेंकटेश्वर की नगरी तिरुपति में आयोजित रैली में किये गये मोदी के वादे की याद दिलाने के लिए आयोजित रैली में केंद्र सरकार पर जमकर हमले किए। कल आयोजित रैली में तेलगू देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष ने कहा विशेष राज्य का दर्जा आंध्र के लोगों का हक है। हम कोई खैरात नहीं मांग रहे। राज्य की जनता इससे कोई समझौता नहीं करने वाली है।

रैली में मोदी के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में किये गये वादे का स्मरण कराने के लिए 30 अप्रैल 2014 को यहां आयोजित रैली का आडियो भी बजाया गया जिसमें मोदी ने केंद्र में सरकार बनने पर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था। नायडू ने कहा कि क्या अब मोदी से वादा पूरा करने की मांग गलत है। उन्होंने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री बनने पर आंध्र के लिए दिल्ली से बेहतर राजधानी बनाने का वादा किया था किन्तु अमरावती के लिए केवल 1500 करोड़ रुपये दिए जबकि गुजरात में सरदार पटेल की 2500 करोड़ रुपये से प्रतिमा बनाई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी स्वर्ण आंध्र बनाने का वादा भूलकर अब एक दागी पार्टी वाई एस आर कांग्रेस से सांठगांठ कर रहे हैं। मुम्बई अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन और बेंगलुरु और मुंबई उपनगरीय ट्रेनों के लिए 30 से 40 हजार करोड़ रुपये तथा गुजरात के लिए भी अधिक धन देने का जिक्र करते हुए तेदेपा अध्यक्ष ने सवाल किया कि क्या आंध्र विकास का पात्र नहीं है। उन्होंने कहा कि आंध्र के लोग भी कर देते हैं किन्तु केंद्र हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहा। राज्य की जनता के अधिकारों से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा। केंद्र की अनदेखी के बावजूद विकास के मामले में आंध्र अपनी मेहनत के बूते अग्रणी बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्यसभा में आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा समेत जो भी आश्वासन दिया है उसकी जिम्मेदारी है उसे पूरा करे। आम बजट में आंध्र के लिए कोई राशि नहीं दी गई और तेदेपा को नीचा दिखाने के लिए वाईएसआर कांग्रेस से सांठगांठ की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राज्य की जनता को हक दिलाने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्र से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले आम चुनाव में तेदेपा राज्य की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और केंद्र में सरकार बनाने में पार्टी की अहम भूमिका होगी। नायडू ने कहा कि हमें भी अन्य राज्यों की तरह विकसित राजधानी चाहिए। आंध्र भी इसी देश का अंग है।

केंद्र के कुछ समय पहले तक सहयोगी रहे तेदेपा अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं चूका। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के साथ न्याय नहीं हो रहा है। नायडू ने कहा कि देश में महिलाओं के साथ अत्याचार बढे हैं। जम्मू कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश की घटनाएं क्या संकेत दे रही हैं।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 9 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।