लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

PM मोदी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार – बोले ‘ कौन सा पंजा 1 रुपये को 15 पैसे में बदल देता है’

NULL

बेंगलुरु : कर्नाटक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर कांग्रेस रही। उन्होंने इशारों ही इशारों में कांग्रेस के कार्यकाल पर सवाल उठाए। रविवार को कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम ने यहां धर्मस्थल के उजीर में एक जनसभा में विपक्ष पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा और तंज कसा। प्रधानमंत्री ने इशारों में ही कांग्रेस के ‘पंजे’ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इसके अलावा पीएम ने डिजिटल लेनदेन को लेकर भी कांग्रेस के अविश्वास को चुनौती देने की बात कही और अपनी उपलब्धियां भी गिनाईं।

उन्होने कहा, पिछले सप्ताह मैं केदारनाथ जी में था। आदि शंकराचार्य जी ने कितनी बड़ी भव्य साधना की होगी आज मुझे फिर एक बार दक्षिण की तरफ मंजुनाथेश्वर के शरण में आने का मौका मिला। मैं नहीं मानता हूं कि नरेन्द्र मोदी नाम के किसी शख्स को डॉक्टर वीरेन्द्र हेगड़े के सम्मान में कोई बात कहे। उन्होंने वन लाइफ वन मिशन में अपने आप को समर्पित किया. उनका सम्मान करने के लिए मैं व्यक्ति के तौर पर बहुत छोटा हूं. लेकिन सवा सौ करोड़ देशवासियों के प्रतिनिधि के रूप में, जिस पद पर आपने बैठाया उस पद की गरिमा के कारण मैं यह कर सकता हूं। आचार और विचार में एकसूत्रता, मन-वचन-कर्म में वही पवित्रता और जिस लक्ष्य को जीवन में तय किया उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए यह वीरेन्द्र हेगड़े जी के जीवन से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा था 50 साल पूरे हुए इसका सम्मान नहीं है आप तो मुझसे इसकी गारंटी मांग रहे हो कि मैं अगले 50 साल तक ऐसे ही काम करूं। जीवन में प्रतिपल काम के प्रति ईमानदार होना हेगड़े जी से सीखना चाहिए।

हमारे यहां तीर्थ क्षेत्र कैसे होने चाहिए, उनका लक्ष्य क्या होना चाहिए, उस विषय में जीतना अध्ययन होना चाहिए दुर्भाग्य से वह नहीं हुआ है। आज विश्व में सभी चीजों का आकलन होता है सबकी रैंकिंग होती है लेकिन समय की मांग है सदियों से हमारे देश में किस प्रकार से संस्थाओं को बनाया है। उनका प्रबंधन कैसे होता है। परिवर्तन कैसे लाए हैं. हजारों ऐसी संस्थाएं हैं जो आज भी कोटि-कोटि जनों के जीवन को प्रेरणा देते हैं। धर्मस्थल अपने आप में उदाहरण हैं. अच्छा होगा दुनिया के यूनिवर्सिटीज इनका अध्ययन करें।

नोटबंदी का विरोध करने वाले लोगों पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कैशलेश लेनदेन पर बहुत बुरा बोला गया। नोटबंदी पर जमकर सवाल किए गए। 12 लाख लोग अपना कार्यभार कैशलेस ट्रांजेक्शन से करेंगे। 12 लाख लोगों ने कैशलेस लेनदेन का संकल्प लिया है। इसने साबित कर दिया कि अगर अच्छा करने का इरादा हो तो रुकावटें भी कई बार काम को तेज करने में मदद कर देती हैं। मैं इस मौके पर वीरेन्द्र हेगड़े जी को बधाई देता हूं। आज उन्होंने देश के लिए उपयोगी बहुत बड़े अभियान को आगे बढ़ाया है। ये जो करेंसी है हर युग में बदलती रही है। कभी पत्थर थे, कभी सोने-चांदी के थे, कभी कागज के आए अब डिजिटल करेंसी का युग शुरू हो चुका है। लेस कैश में भारत का भविष्य निहित है।

पर ड्रॉप मोर क्रॉप

पर ड्रॉप मोर क्रॉप का संकल्प लेकर आगे बढ़ें. अगर इस चीज को लेकर आगे बढ़ें तो मुझे उम्मीद है कि हम नया इतिहास रचेंगे। भारत सरकार ने एक नई योजना शुरू की है। GEM पोर्टल पर वह अपनी रजिस्ट्री करवा सकता है जो अपना उत्पाद बेचना चाहता है. राज्य सरकार अपनी जरूरत उस पर अपलोड करते हैं. सारी ट्रांसप्लांट व्यवस्था है। नई चीज थी देखते ही देखते हजारों करोड़ रुपयों का कारोबर होने लगा। टेंडर नहीं होता। 15 राज्यों ने एमओयू किया. जो चीज पहले 100 रुपये में मिलती थी वह अब सरकार को 50 से 80 रुपये में मिलती है।

यूरिया इस्तेमाल का आह्वान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”यूरिया इस्तेमाल हमें 50 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखना चाहिए। हमें प्रकृति के अनुरूप रहना चाहिए। अल्पावधि लाभ के बारे में नहीं सोचना चाहिए. हमें यूरिया के उपयोग को कम करने की जरूरत है।”

मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, एक नेता थे जिन्होंने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया चलता है तो जनता तक 15 पैसा पहुंचता है। बिना नाम लिए कांग्रेस का नाम लिए उन्होंने कहा वह कौन सा पंजा है जो 1 रुपये को 15 पैसा बना देता है. अब देश में ईमानदार युग शुरू हुआ है. हम रहें या ना रहें इस देश को बर्बाद नहीं होने देंगे। हमने अपने लिए जीना नहीं सिखा है, हम बचपन से ही दूसरों के लिए जीवन जीते आए हैं।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे हैं। कुछ देर पहले ही उनका विमान मैंगलोर एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए कई स्थानीय नेता पहुंचे।

इसके बाद पीएम मोदी अपने कर्नाटक दौरे के सबसे पहले पड़ाव यानी धर्मस्थल स्थित हरि मंजूनाथ स्वामी मंदिर पहुंचे। मंदिर के बाहर उनके इंतजार में खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया. मंदिर के पुजारियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। बता दें कि कर्नाटक का पीएम मोदी का एकदिवसीय दौरा मंदिर में पूजन के साथ शुरू हुआ।

पूजन के बाद पीएम मोदी उजीर में एक जनसभा को भी संबोधित करने पहुंचे इसी दौरान वे श्री क्षेत्र धर्मस्थल ग्रामीण विकास परियोजना में लाभार्थियों को रुपे कार्ड भी बांटेंगे। इसकी मदद से स्वयं सहायता समूह कैशलेस डिजिटल ट्रांजेक्शन शुरू करने में सक्षम होंगे। मंच पर शाल और माला पहना कर पीएम मोदी का सम्मान किया गया।

उजीर में रुपे कार्ड बांटने के बाद पीएम मोदी बंगलुरू जाएंगे, जहां वह दशमह सौंदर्य लहरी परायणोत्सव महासमर्पण में सभा को संबोधित करेंगे। सौंदर्य लहरी आदि शंकराचार्य द्वारा रचित श्लोकों का एक समूह है। इन श्लोकों का बड़े पैमाने पर जप करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कर्नाटक दौरे के अंतिम पड़ाव में पीएम मोदी बीदर में 110 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन (बीदर-कलबुर्गी) का भी उद्घाटन करेंगे। यहां प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस रेलवे लाइन से नई दिल्ली और बेंगलुरू के बीच की दूरी कम हो जाएगी। गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट की आधारशीला 1996 में रखी गई थी और फिर फंड की कमी के चलते काम लटका रहा. इस देरी के चलते 370 करोड़ के प्रोजेक्ट की लागत बढ़कर 1,542 करोड़ हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 10 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।