बिहार के मोकामा में PM मोदी ने लॉन्च की नमामि‍ गंगे, जनसभा को भी किया संबोधित - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

बिहार के मोकामा में PM मोदी ने लॉन्च की नमामि‍ गंगे, जनसभा को भी किया संबोधित

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। PM मोदी ने पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल सतपाल मलिक और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी शिरकत की। शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रास बिहारी प्रसाद सिंह ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

Live Updates :

PM मोदी ने कहा रेलवे ने चार विशेष ट्रेन शुरू की,जिससे बिहार और उत्तर-पूर्वी यूपी में लोगों को दिवाली और छठ के लिए घर तक पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।

स्वच्छ भारत अभियान और शौचालय बनाने के बारे में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे मेरी मां-बहनों की फिक्र होती है, जो खुले में शौच जाती हैं। ऐसे में हम शौचालय बनाने में कोई लापरवाही न करें। हमने 5 करोड़ परिवारों को शौचालय से जोड़ा है। देश में पहले 50 प्रतिशत से कम स्वच्छता की सुविधा उपलब्ध थी। अब 80 प्रतिशत स्वच्छता की सुविधा उपलब्ध है।

  आगे मोदी ने कहा, मैं आपको केंद्र को आश्वस्त करता हूं और बिहार सरकार बिहार के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा, जिन परियोजनाओं की नींव रखी जा रही है, वे बिहार के विकास को प्रोत्साहन देंगे।

  पीएम नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे योजना के बारे में कहा कि जब मां गंगा निर्मल होगी तो छठ पूजा का आनंद कुछ और होगा।  विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि हमारे देश में ऐसे भी लोग हो गए जिनकी सोच देश को पीछे ले जाने का कारण भी रही।

modi mokama speech

  जन सभा के दौरान उन्होंने कहा, मेरी जहाँ भी नज़र पहुंच रही है , मुझे लोग ही लोग नज़र आ रहे हैं।  पीएम ने कहा कि गंगा को बचाना आने वाली भावी पीढ़ी को बचाना है।

  वही, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिमरिया तट के गौरवशाली इतिहास को नमन करता हूं।

  राष्ट्रीय हाईवे से जुड़े 3031 करोड़ रुपये के चार प्रोजेक्ट और 738.04 करोड़ रुपए के तीन प्रोजेक्टों का शिलान्यास करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह बेगुसराय को राजधानी पटना के साथ जोड़ने वाला ब्रिज है। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार के पहले सीएम स्व. कृष्ण सिंह की भी तारीफ की। साथ ही पीएम मोदी ने रामधारी सिंह ”दिनकर” को भी याद किया और उनकी कविता का पाठ किया।

  मोकामा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने क्षेत्र‍ीय भाषा मगही में भाषण की शुरुआत की। उन्होंने मोकामावासियों से कहा कि भगवान परशुराम की इस धरती को सलाम। मोदी ने सभी को दिवाली और छठ पूजा की शुभकामना दी। पीएम ने घोषणा की कि 375 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात बिहार को दे रहा हूं।

पटना विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह में शिरकत के बाद PM मोकामा पहुंचे। यहां उन्होंने योजनाएं लॉन्च की, जिनकी कुल लागत करीब 4000 करोड़ रुपये है। इनमें राष्ट्रीय हाईवे से जुड़े 3031 करोड़ रुपये के चार प्रोजेक्ट और 738.04 करोड़ रुपए के तीन प्रोजेक्टों का शिलान्यास शामिल है।

Namami Gange modi

प्रधानमंत्री पटना के प्रसिद्ध संग्रहालय भी गए। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावा सत्ताधारी गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता भी उनके साथ थे।

Bihar Museum modi

CM नीतीश के बाद जब पीएम मोदी के भाषण देने के लिए मंच पर पहुंचे तो वहां उपस्थित स्टूडेंट मोदी-मोदी चिल्लाने लगे। भाषण के दौरान मोदी ने कहा कि पहले जितने प्रधानमंत्री हो गए वह मेरे लिए कई अच्छे काम छोड़कर गए हैं। समारोह में पीएम ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की।

चीनी कहावत की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप पीढ़ियों का सोचते हैं तो मनुष्य बोइए। यह पटना यूनिवर्सिटी इसका उदाहरण है। जो बीज 100 साल पहले बोया गया, उसी का फल है कि कई लोगों ने मां सरस्वती की पूजा की और साथ ही इस देश को काफी कुछ दिया।

modi patna uni

पीएम मोदी ने कहा कि सिविल सर्विसेज परीक्षा में पहले पांच में कोई स्टूडेंट न हो ऐसा नहीं हो सकता है। बिहार के पास सरस्वती मां की कृपा है, लक्ष्मी की कृपा भी बन सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि जितनी पुरानी गंगा धारा है, बि‍हार के पास उतनी पुरानी ज्ञान धारा की विरासत है। नालंदा को कौन भूल सकता है।

पीएम मोदी ने कहा भारत सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। 2022 में जब देश आजादी के 75 साल मानए तो बिहार राज्य भी देश के समृद्ध राज्यों की  बराबरी में खड़ा रहे ये संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

मोदी ने कहा कि बिहार में सरस्वती और लक्ष्मी को एक साथ चलाना है। PM मोदी ने कहा कि आज की चुनौती यह नहीं है कि क्या नया सिखाएं, बल्कि‍ यह है कि पुराना कैसे भूलाएं। अनलर्न करना, लर्न करना, रीलर्न करना आज की जरूरत है। दिमाग खोलने का अभ‍ियान चलाना होगा। दिमाग जब खाली होगा तो नए चीजों को भरने की जगह बनेगी।

साथ ही, मोदी ने कहा कि दुनिया में वही देश विकास कर सकता है जो इनोवेशन को लागू करे। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया हमें सांप संपेरों का देश मानती थी। पहले वह सोचते थे भारत यानी भूत प्रेत, भारत माने अंधविश्वास। लेकिन जब आईटी रेवोल्यूशन में हमारे बच्चों ने ऊंगलियों पर दुनिया दिखाना शुरू कर दिया तो दुनिया की आंखें खुल गई।

modi at patna

PM मोदी ने कहा कि स्टार्टअप की दुनिया में आज भारत चौथे नंबर पर खड़ा है, देखते-देखते वह नंबर 1 पर होगा। मोदी ने बताया कि भारत के पास टैलेंट की कमी नहीं है। आज हमारे पास 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम के युवा की है। मेरा हिंदोस्तान जवां है, मेरे हिंदोस्तान की सपने भी जवां है।

CM नीतीश की मांग पर पीएम मोदी ने कहा कि केंद्रीय य‍ूनिवर्सि‍टी बीते हुए कल की बात है। मैं आगे ले जाना चाहता हूं। आगे मोदी ने कहा कि 10 हजार करोड़ फंड योजना में शामिल होने के लिए इन यूनिवर्सिटीज का चयन नेता नहीं करेंगे। इसके लिए प्रतिस्पर्धा होगी और प्रफेशनल एजेंसियां चयन करेगी।

IIM का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नई योजना की तहत देशभर के 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और 10 पब्लिक यूनिवर्सिटी को वर्ल्ड स्टैंडर्ड बनाने के लिए सरकार के कानूनों से मुक्ति देने की योजना है। आने वाले पांच साल में इन यूनिवर्सिटी 10 हजार करोड़ रुपये फंड के रूप मेें देने की योजना है। हालांकि इसमें शामिल होने के लिए प्रफेशनल एजेंसियों की मदद से होने वाले टेस्ट में अव्वल आना होगा। PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसके लिए प्रदर्शन ही एकमात्र आधार होगा। मोदी ने अपील की है कि पटना यूनिवर्सि‍टी भी आगे आए और इस योजना के साथ जुड़े। मोदी ने इसके लिए पटना यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और प्रशासन से इस योजना मेें शामिल होने की अपील की।

nitish patna unversity

समारोह में नीतीश कुमार ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि पटना यूनिवर्सिटी के साइंस कॉलेज पढ़ाई करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया, वह इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं जाना चाहते थे। CM नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव में हिस्सा लिया था, तभी यह बात हुई थी कि मोदी अलग से फिर पटना आएंगे। साथ ही, नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी की मांग की और पीएम मोदी से कहा कि सभी आपकी तरफ बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं।

nitish modi airport

इससे पहले एयरपोर्ट पर बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पीएम को एक किताब देकर तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुलाब देकर मोदी का स्वागत किया। PM मोदी यहां पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। मोदी की सुरक्षा के लिए यहां कड़े इंतजाम किए गए हैं।

modi6009

पीएम मोदी के पटना में आगमन को लेकर बड़े-बड़े होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं। यह कार्यक्रम पटना यूनिवर्सिटी के साइंस कॉलेज के ग्राउंड में शुरु होगा। बिहार यूनिवर्सिटी के इस समारोह के बाद वह मोकामा में प्रधानमंत्री नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत चार निकास प्रणाली परियोजनाओं की और 4 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं का कुल खर्च 3700 करोड़ रुपए से अधिक होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Modi nitish

आपको बता दे कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन होने के बाद यह पहला मौका होगा, जब पीएम नरेंद्र मोदी ओर बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक ही मंच पर मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि पटना विश्वविद्यालय आज अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है और इसी सिलसिले में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + thirteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।