लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

प्रधानमंत्री झारखंड में योजनाओं का तोहफा देंगे

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करीब चार घंटे झारखंड में रहेंगे. वह झारखंड को 27,212 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. धनबाद के सिंदरी स्थित बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अति पिछड़े जिलों की समीक्षा करेंगे. पीएम के स्वागत के लिए सिंदरी में बलियापुर हवाई अड्डा मैदान सज-धज कर तैयार है. जमीन से लेकर आसमां तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास : प्रधानमंत्री सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के खाद कारखाना की आधारशिला रखेंगे।
हर्ल सात हजार करोड़ रुपये की लागत से सिंदरी में खाद कारखाना बना रहा है. 16 वर्षों से यहां के लोग इस कारखाना का इंतजार कर रहे थे. इसके साथ ही 1103 करोड़ की लागत से देवघर के देवीपुर में बननेवाले एम्स, 18668 करोड़ से पतरातू में प्रस्तावित सुपर थर्मल पावर प्लांट,  441 करोड़ से देवघर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण और रांची  में  पाइप लाइन के जरिये गैस आपूर्ति सेवा का भी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।
इसके अलावा सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं से विस्थापित हुए लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. पतरातू और देवघर में लाइव प्रसारण धनबाद में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण पतरातू और देवघर में होगा. पतरातू और देवघर में केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री और सांसद-विधायक मौजूद रहेंगे. पतरातू में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, मंत्री रणधीर सिंह, सीपी सिंह मौजूद रहेंगे।
वहीं, देवघर मेें मंत्री राज पालिवार और सांसद निशिकांत दुबे रहेंगे. एम्स निर्माण स्थल पर होगा टू-वे लाइव प्रसारण, बना भव्य पंडाल देवघर : धनबाद के सिंदरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देवघर में एम्स व एयरपोर्ट का ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए एम्स स्थल देवीपुर में विशेष तैयारी की गयी हैएम्स को लेकर ही देवघर में कई आधारभूत संरचना विकसित किये जायेंगे. इस दिशा में आरओबी का भी काम तेज कर दिया गया है। देवीपुर में एम्स स्थल पर 2000 लोगों के बैठने के लिए पंडाल तैयार किया गया है. इसमें वीआइपी के बैठने के लिए अलग व्यवस्था रहेगी. चार पार्किंग जोन बनाये गये हैं।
छोटे-बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा रहेगी. मंच में 30/10 साइज का स्क्रीन लगाया गया है, जिसमें दिन के 3:45 बजे से पांच बजे तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा. इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह,  गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास, जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख, डीसी राहुल कुमार सिन्हा समेत सभी जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, चिकित्सक, चेंबर ऑफ कॉमर्स व कॉलेजों के प्राचार्य को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही पूरा कार्यक्रम ओपेन रहने की वजह से  प्रशासन ने आमलोगों को भी आमंत्रित किया है।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथि मंच पर रहेंगे व संबोधन के बाद सीधा प्रसारण के दौरान मंच के सामने बैठेंगे। बंगाल, संताल समेत अंग प्रदेश को मिलेगा लाभ : एम्स तैयार होने के बाद संताल परगना समेत पश्चिम बंगाल व अंग प्रदेश के जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा। एम्स को लेकर ही देवघर में कई आधारभूत संरचना विकसित किये जायेंगे. इस दिशा में आरओबी का भी काम तेज कर दिया गया है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।