लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

विरोध-प्रतिरोध के बीच गुजरा राहुल का अमेठी दौरा 

NULL

अमेठी : कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे पर आये राहुल गांधी की यह यात्रा विरोध और प्रतिरोध के बीच आज सम्पन्न हो गयी। दौरे के दूसरे और अंतिम दिन राहुल के काफिले का रास्ता आज भाजपा समर्थकों और स्थानीय नागरिकों के कड़े विरोध के कारण बदलना पड़ा। दौरे के पहले दिन रायबरेली और अमेठी में भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करने वाले राहुल दूसरे और अंतिम दिन गौरीगंज क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच तीखी झड़प के बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। नतीजतन कांग्रेस अध्यक्ष के काफिले का रास्ता बदल दिया गया। राहुल को अलग मार्ग से ले जाया गया जहां सड़क के दोनों ओर खड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। राहुल करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर गौरीगंज पहुंचे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक राहुल को मुसाफिरखाने से गौरीगंज आना था, लेकिन स्थानीय भाजपा नेताओं आशीष शुक्ला और सुधांशु शुक्ला की अगुवाई में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता राहुल के प्रति विरोध प्रदर्शित करते हुए गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर एकत्र हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक बी. सी. दुबे ने बताया कि तनाव की आशंका के मद्देनजर राहुल का काफिला गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग से नहीं गुजरने दिया गया। गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर प्रदर्शनकारी अपने हाथ में राहुल के ‘लापता सांसद‘ होने सम्बन्धी नारे लिखी तख्तियां लिये थे। साथ ही वे उन पर अपने ट्रस्ट के लिये किसानों की जमीन हथियाने, अमेठी का विकास नहीं करने, आम लोगों की समस्याएं नहीं सुनने, क्षेत्र में शिक्षा तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यकताओं की अनदेखी करने और ‘फर्जी‘ परियोजनाओं का शिलान्यास करने के आरोप भी लगा रहे थे।

राहुल की यात्रा के दौरान कल सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने तथा अन्य आरोपों में कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह तथा 15-20 अन्य लोगो के खिलाफ दो मामले दर्ज किये गये। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि सलोन में सांसद राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान स्थानीय रामसजीवन निर्मल की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर तथा दूसरे मामले में सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की तहरीर देने वाले स्थानीय निवासी रामसजीवन निर्मल के मुताबिक सलोन क्षेत्र की जनता अपने सांसद राहुल को अपनी समस्याएं बताने जा रही थी। उसी समय कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह, पार्टी नेता जमाल अनवर, अर्जुन पासी तथा चुन्नू सिंह और 15-20 अन्य लोगों ने उन लोगों पर हमला किया, जिसमें उन्हें चोटें आईं।

वहीं दूसरे मामले में सलोन कोतवाली प्रभारी गउदीन शुक्ला की ओर से विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह, अर्जुन पासी, जमाल अनवर, चुन्नू सिंह समेत 40-50 अन्य के खिलाफ पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की तथा कई अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अमेठी जिले के गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आपत्तिजनक पोस्टर लगाये जाने के मामले में भाजपा द्वारा राहुल से माफी की मांग किये जाने के बीच पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक बी. सी. दुबे ने बताया कि इस मामले में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह के साथ-साथ अभय शुक्ला उर्फ जीजू तथा राम कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी दौरे से ऐन पहले गौरीगंज रेलवे स्टेशन और उसके आसपास तीन-चार स्थानों पर पोस्टर चिपकाये गये थे, जिनमें राहुल को भगवान राम के रूप में दिखाया गया था, जबकि मोदी को भी चित्रित किया गया था। राज्य सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि राहुल इस घटना के लिये माफी मांगें।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 8 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।