लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

चुनाव आयोग की चुनौती

NULL

चुनावी ईवीएम मशीनों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने साफ कर दिया है कि टैक्नोलोजी उन्नयन के इस दौर में इनका प्रयोग जारी रहेगा और भारत पुराने कागज के मतपत्रों की प्रणाली पर महज इस वजह से नहीं लौट सकता है कि हाल में पराजित हुए कुछ राजनीतिक दलों ने इनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा किया है। चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को चुनौती दी है कि वे आयोग की किसी भी ईवीएम मशीन की जांच कर सकते हैं और अपनी शंकाओं का निवारण कर सकते हैं। प्रत्येक राजनीतिक दल को चार घंटे का समय मिलेगा जिस दौरान वे अपने-अपने विशेषज्ञों की मदद से मशीन का बिना मदर बोर्ड बदले इससे छेड़छाड़ किये जाने पर चुनाव परिणामों को प्रभावित किये जाने की शंका मिटा सकते हैं। चुनाव आयोग की इस चुनौती को स्वीकार करने की बारी अब विपक्षी दलों की है क्योंकि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों और दिल्ली नगर निगम में इनकी करारी हार होने के बाद यह सवाल खड़ा हुआ है।

सर्वप्रथम ऐसा सवाल उठाया जाना ही भारत की लोकतान्त्रिक प्रणाली में अनास्था का प्रतीक था क्योंकि जब चुनावों में इन दलों की विजय होती थी तो इनके लिए ईवीएम मशीनें ठीक थीं और हार जाने पर रातों-रात ये खराब हो गईं। इसके साथ ही ऐसा सवाल चुनाव आयोग की स्वतन्त्र व निष्पक्ष सत्ता के प्रति भी सन्देह उठाने वाला था। फिर भी आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए ईवीएम मशीनों के सत्यापन की पेशकश की है। इसी से भारत के चुनाव आयोग की प्रतिष्ठा का अन्दाजा लगाया जा सकता है मगर इतना विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि भारत के विरोधी दलों ने अपने निजी स्वार्थों को पूरा करने के लिए लोकतन्त्र पर ही अविश्वास करने का गुनाह किया जिसके लिए उन्हें आसानी से माफ नहीं किया जा सकता खासकर दिल्ली की उस करतबी आम आदमी पार्टी को जिसने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से आम आदमी का ध्यान भटकाने की गरज से विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाकर फर्जी ईवीएम मशीन के माध्यम से परिणामों को प्रभावित करने का बेहूदा और अवैज्ञानिक प्रदर्शन किया। ईवीएम जैसी कोई भी इलैक्ट्रानिक मशीन तैयार करके उस पर मनमाफिक प्रोग्राम भरकर उसका प्रदर्शन करने के नाटक को कोई आधुनिक विज्ञान का स्नातक का छात्र भी कर सकता था मगर यह तमाशा दिल्ली के लोगों के करोड़ों रुपये फूंक कर केवल अपने चेहरे पर लगी कालिख को हल्का करने के लिए किया गया।

लोकतन्त्र का इससे बड़ा मजाक दिल्ली विधानसभा में इससे पहले शायद ही कभी हुआ हो लेकिन मूल प्रश्न यह है कि लोगों का विश्वास लोकतन्त्र में कम करने का यत्न करके विरोधी दल आखिरकार सन्देश क्या देना चाहते हैं? ईवीएम को बहाना बनाकर इन दलों ने लोगों की ताकत को ही चुनौती देने का अपराध किया है क्योंकि लोगों ने ही अपने एक वोट का अधिकार प्रयोग करके इन्हें पराजित किया था और जनादेश दिया था। यह जनादेश मिश्रित था पंजाब में उन्होंने कांग्रेस को जिताया तो उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में भाजपा को। इसी प्रकार दिल्ली में इन्होंने आम आदमी पार्टी को उसका सही स्थान बता दिया। इतना ही नहीं सिक्किम व गोवा में ईवीएम ने ही कांग्रेस को सर्वाधिक सीटें दीं। इसके बावजूद बखेड़ा सिर्फ हार की शर्म से बचने के लिए किया गया और उस चुनाव आयोग की पवित्रता पर दाग लगाने की हिमाकत की गई जिसकी पवित्रता की कसमें दुनिया भर के लोकतान्त्रिक देश उठाते हैं लेकिन भारत को बदनाम करने की इस साजिश का पर्दाफाश करना भी जरूरी है जिससे भारत के लोगों का इस व्यवस्था में विश्वास किसी भी कीमत पर कम न होने पाये। यह चुनाव आयोग की भी जिम्मेदारी बनती थी कि वह टैक्नोलोजी की आड़ में लगाये गये ऊल-जुलूल आरोपों का सही उत्तर दे और देश के आम आदमी के अपने ऊपर जमे यकीन को कम न होने दे। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतन्त्र कहलाये जाने वाले भारत के चुनाव आयोग की भी यह जिम्मेदारी बनती थी कि वह उस ‘तिलिस्म’ को तोड़े जो ‘सियासत’ के ‘सितमगरों’ ने अपने ‘फरेब’ को फैलाकर खड़ा किया है क्योंंकि जनमत की उपेक्षा का शिकार बने राजनीतिक दलों को ईवीएम के पीछे छुपने का बहाना नहीं दिया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।