लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

अच्छे दिलवाला ही है मेरा जेंटलमैन : जैकलीन फर्नांडीस

NULL

जैकलीन फर्नांडीस जब श्रीलंका से इंडिया आई थीं तो उस समय वह बॉलीवुड के तौर-तरीके नहीं जानती थीं। बस जज्बा था कुछ कर दिखाने का। किस्मत अच्छी थी कि सलमान के संपर्क में आईं और अचानक लाइमलाइट में आ गईं। उस समय जैकलीन अभिनय के मामले में भी इतनी मजबूत नहीं थी और लैंग्वेज प्रॉब्लम भी चली आ रही थी पर जैकलीन ने शायद ठान लिया था कि हर पहलू पर अपनी पकड़ साबित करके दिखाएंगी। अब एक लंबा वक्त गुजर चुका है। इन दिनों जैकलीन की चर्चा उनकी आगामी फिल्म ए जेंटलमैन को लेकर हो रही है।

आखिर फिल्म को लेकर क्या कहना चाहती हैं जैकलीन:

किस तरह की फिल्म है ए जेंटलमैन?

2 494

यह एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दर्शकों को हर तरह का मसाला नजर आएगा। फिल्म में ऐसे कई मोड़ हैं, जो हैरान कर देने वाले होंगे। फिल्म में मेरे अपोजिट सिद्दार्थ मल्होत्रा हैं जिनका डबल रोल है। एक जेंटलमैन है और दूसरा मस्तीखोर। मेरा कैरेक्टर गौरव के साथ है। उसकी गर्लफ्रैंड हूं जिसका नाम काव्या है और गौरव मुझे हर समय खुश करने की कोशिशों में लगा रहता है। घरेलू काम करना उसे पसंद है। ऑफिस आता है। अपना खाना खुद बनाता है। वह सादगीपसंद है लेकिन मुझे उसकी सिंपलीसिटी बिल्कुल भी पसंद नहीं है। फिर अचानक कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं कि हमारी लाइफ में बहुत चेंज आ जाता है।

गौरव रूपी जेंटलमैन दर्शकों से क्या कहना चाहता है?

3 387

यही कि जिंदगी में चाहे कितना ही तनाव हो, हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। धीरे-धीरे हालात अपने आप सामान्य हो जाएंगे। फिल्म का हीरो गौरव अंत में यही मैसेज देता है।

फिल्म में पोल डांस करना आपके लिए कितना मुश्किल रहा?

4 401

 

सचमुच काफी मुश्किल था, क्योंकि इसके लिए लचकदार बॉडी चाहिए, पर जब डांस करने का वक्त आया तो उस समय मेरा वजन ज्यादा था इसलिए जब मैंने पोल डांस किया तो मेरे हाथ-पैरों में कट्स पड़ गए। इस डांस को करने के लिए मुझे काफी दर्द सहना पड़ा, लेकिन मैं खुश हूं कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं। चूंकि शूटिंग मियामी में हो रही थी तो मैंने पोल डांस का सुझाव दिया था, क्योंकि मियामी शहर में लोग हर जगह पोल डांस करते नजर आ जाएंगे।वहां केवल डांस बार में नहीं बल्कि लोग फिटनेस के लिए भी लोग पोल डांस करते हैं। वैसे डांस को लेकर मैं पैशनेट रही हूं। इससे पहले रॉय के लिए मैंने बैले डांस सीखा था। खुश हूं कि इंडस्ट्री में मेरी वजह से डांस के ट्रेंड में बदलाव आया है।

क्या निजी जिंदगी में भी गौरव जैसे जेंटलमैन की तलाश है?

4 402

सच्चे दिलवाला इंसान मेरे लिए जेंटलमैन है। मैं हमेशा चाहती हूं कि मेरा जेंटलमैन बनावटी या दिखावटी न हो। वह खुद के साथ भी पूरी ईमानदारी से पेश आए। उसे ट्रैवलिंग पसंद हो और कुकिंग भी आती हो। मुझे कुकिंग आती भी है और पसंद भी है, लेकिन मैं मानती हूं कि केवल लड़की ही क्यों कुकिंग करे। उसके पार्टनर को भी साथ में कुकिंग करना चाहिए। मैं अपने पार्टनर के साथ कुकिंग करना चाहती हूं और गौरव जैसा जेंटलमैन मेरी पसंद के पैमाने पर खरा साबित होता है।

सिद्धार्थ के साथ काम करते हुए कैसा लगा?

4j 42

हम दोनों इससे पहले भी फिल्म ब्रदर में साथ काम कर चुके हैं, लेकिन उस फिल्म में मैं सिद्धार्थ की भाभी थी और उस दौरान हमारी ज्यादा बातचीत नहीं हो पाती थी। सिद्धार्थ काबिल है और अच्छा इंसान भी। मुझे लगता है कि मैं सिद्धार्थ की तरह ही हूं। जब मैं सिद्धार्थ को देखती हूं तो उसमें मुझे खुद की झलक भी मिलती है। दरअसल हम दोनों ही आउटसाइडर हैं और हम दोनों ने ही यहां टिकने के लिए काफी संघर्ष किया है, इसलिए कुछ न कुछ तो समानताएं होंगी ही। हमें लगता था कि हमारी प्रॉब्लम्स भी एक जैसी हैं।

जिंदगी में आपने बहुत रिस्क उठाया है। आखिर क्यों?

5 242

इसे मेरी आदत समझो और ऐसे खतरे मैं हर दिन उठाती हूं। मैं अपने दिल की सुनती और अपने हिसाब से काम करती हूं, इसलिए खतरा ज्यादा रहता है। मैं पेरेंट्स की परमिशन लिए बिना इंडिया आई, तो वो भी एक बड़ा रिस्क था, क्योंकि मैं इंडिया में किसी को नहीं जानती थी, पर इसी रिस्क ने मुझमें हिम्मत दी और आज इसी रिस्क की बदौलत मैं अभिनेत्री के तौर पर आपके सामने हूं।

क्या आपको लगता है कि आउटसाइडर के लिए मुश्किलें बहुत ज्यादा हैं?

6 154

ऐसा नहीं है कि मुश्किलें सिर्फ आउटसाइडर के लिए ही हैं। इंडस्ट्री के भीतर के हों या बाहर के, दोनों ही लोगों को संघर्ष करना पड़ता है और मैंने दोनों तरह के कलाकारों के साथ काम किया है। सुशांत और सिद्धार्थ आउटसाइडर थे, पर आज अपनी जगह बना चुके हैं। इसी तरह वरूण और टाइगर ने भी संघर्ष के बाद ही पहचान बनाई है। हां, उनका स्ट्रगल और चैलेंज हमसे कहीं अलग है। अगर कोई फिल्मी घराने से है तो उसे स्टीरियोटाइप कर ब्लेम नहीं कर सकते हैं। बाकी सारा खेल तो ऑडियंस का होता है। वे ही निर्णय लेते हैं कि उन्हें किसे देखना है और किसे नहीं।

जुड़वां-2 में काम करते समय कितना मजा आया?

7 91

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी हमने खूब मस्ती की। सैट पर धमाल मचा रहता था। चूंकि वरूण धवन भी मस्तीखोर है और उसके बाद जब सलमान शामिल हो जाएं तो आप क्या उम्मीद करेंगे। सलमान के सैट पर आने पर तो धमाल कुछ ज्यादा ही हो जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।