आज के दौर में जनरल नॉलेज की हम सभी लोगों के जीवन में बहुत अहमियत है। यह तो आप खुद बे खुद अंदाजा लगा ही सकते लगा ही सकते हैं और इन सभी जानकरियों का होना हमारे जीवन में बहुत जरूरी है। क्योंकि यह महत्वपूर्ण जानकरियां हमें हर तरीके से अपडेट रखती है। और इसके साथ ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं में भी हमारी काफी सहायता होती है।
ये सवाल न सिर्फ आपकी कॉम्पिटिशन परीक्षाओं की तैयारी में मदद कर सकते है बल्कि आपकी नॉलेज को भी और तेज़ करते है। आज हम आपके सामने कुछ उन चुनिंदा प्रश्नों को लेकर आएं हैं जो कि आईएएस की परीक्षाओं में भी कई बार पूछे जा चुके हैं।
1) छुई – मुई पेड़ के पत्तों को स्पर्श करने से बंद वे खुलने की प्रक्रिया कहलाती है ?
जवाब- कम्पानुकुचनी
2) डबलरोटी पर उत्पन्न फफूंदी होती है ?
जवाब- म्यूकर
3) उभयलिंगी जंतु का एक उदाहरण है ?
जवाब- केंचुआ
4) मानव भ्रूण में प्लेसेंटा का क्या कार्य है ?
जवाब- पोषण, उत्सर्जन, श्वसन आदि
5) भारतीय चिलम किस पादप को कहा जाता है ?
जवाब- मानोट्रोपा
6) मटर की जड़ों में पाया जाने वाला जीवाणु है ?
जवाब- राइजोबियम
7) पक्षी की बीट में कौन सा पदार्थ प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?
जवाब- फास्फोरस
8) मलेरिया रोग की खोज किसने की
जवाब- सर रोनाल्ड रोस को ने
9) वह कौन सा फल है जो अंदर से खाली होता है ?
जवाब- पपीता
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट