लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

CWG 2018 : शूटर हीना सिद्धू ने दिलाया भारत को 11वां गोल्ड, अंक तालिका में तीसरे स्थान पर

NULL

21वें कॉमनवेल्थ खेलों के छठे दिन भारत को आज पहला पदक शूटिंग में हासिल हुआ। 25 मीटर पिस्टल इवेंट में हीना सिद्धू ने भारत के ‌लिए गोल्ड पर ‌निशाना साध कर स्वर्ण पदक ‌दिलाया। इसके साथ ही भारत के स्वर्ण पदकों की कुल संख्या 11 हो गई है। हीना ने फाइनल में राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड कायम करते हुए 38 अंक बटोरे। इस स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया की एलीना गैलियावोविक को रजत (35 अंक) हासिल हुआ, जबकि मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी (26 अंक) को कांस्य पदक मिला।

इससे पहले हीना ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सिल्वर जीता था। मौजूदा कॉमनवेल्थ शूटिंग में भारत के खाते में अब तक कुल तीन गोल्ड मेडल आ चुके हैं। हीना से पहले मनु भाकेर और जीतू राय ने निशानेबाजी में गोल्ड जीता है। शूटिंग में भारत ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ कुल 8 मेडल हासिल किए हैं।

अब तक भारत ने 11 गोल्ड, 4 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज के साथ कुल 20 मेडल हासिल किए हैं और मेडल टैली में वह तीसरे नंबर पर है।

मुक्केबाजी

भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने पुरुषों की 46-49 किलोवर्ग की मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही अमित ने ब्रॉन्ज मेडल भी पक्का कर लिया है। हालांकि, उनकी कोशिश भारत को गोल्ड मेडल दिलाने की होगी।

निशानेबाजी

पुरुषों के 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट के फाइनल में भारत के गगन नारंग 142.3 के स्कोर के साथ मेडल की रेस से बाहर हो गए। गगन सातवें स्थान पर रहे, जबकि चैन सिंह 204.8 का स्कोर कर चौथे स्थान पर आए। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक वेल्स के डेविड फेल्प्स को हासिल हुआ। उन्होंने 248.8 अंक बनाए और राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड भी तोड़ा। स्कॉटलैंड के नील स्टिरटोन (247.7 अंक) को रजत मिला, जबकि इंग्लैंड के केनेथ पार (226.6 अंक) ने कांस्य पदक जीता।

हॉकी

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल-बी के एक अहम मुकाबले में मलेशिया को 2-1 से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था। जबकि दूसरे मैच में वेल्स को 4-3 से मात दी थी।

स्क्वैश

भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल ने स्क्वैश स्पर्धा के महिला युगल वर्ग में पाकिस्तान की फैजा जफर और मोदिना जफर को मात देकर अगले दौर में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने पूल-सी के अपने पहले मैच में पाकिस्तान की जोड़ी को 2-1 से मात दी।

भारत की महिला स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल कार्तिक और सौरव घोषाल ने मिक्स्ड डबल्स पूल-ई में खेले गए मुकाबले में जीत हासिल की है। दीपिका-सौरव की जोड़ी ने इस मैच में गुयाना के जेसन रे खलील और मैरी फुंग ए-फाट की जोड़ी को मात दी। दीपिका-सौरव ने इस एकतरफा मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को सीधे गेमों में केवल 13 मिनट के भीतर ही 11-3, 11-3 से मात दी।

बैडमिंटन

बैडमिंटन में भारत की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने जीत से आगाज किया है। सात्विक-अश्विनी की भारतीय जोड़ी ने अंतिम-64 दौर में गर्नसी के स्टुअर्ट हार्डी और क्लोए ले टिसिएर की जोड़ी को मात दी। भारतीय जोड़ी ने सिर्फ 20 मिनट में सीधे गेमों में 21-9, 21-5 से मुकाबला जीता।

पैरा-तैराकी

भारत की महिला पैरा-तैराक वैष्णवी विनोद जगताप ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए। महिलाओं की एस-8 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइमल में प्रवेश कर लिया है। ऑप्टस एक्वेटिक सेंटर में आयोजित इस स्पर्धा के हीट-1 में वैष्णवी ने छठा स्थान हासिल किया।

एथलेटिक्स

भारत के आयाशामी धरुण ने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। उन्होंने स्पर्धा की हीट-1 में सात धावकों में पांचवां स्थान हासिल किया। धरुण ने 49.71 सेकेंड का समय निकाला। हीट-1 से ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड के कायरोन मैक्मास्टर 48.78 सेकेंड का समय निकाल कर पहले स्थान पर रहे, जबकि जमैका के आंद्रे क्लार्क 49.10 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे। आंद्रे ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।

पैरा पावरलिफ्टिंग: फरमान बाशा हारे

पैरा पावरलिफ्टिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया। भारत के फरमान बाशा मेंस लाइटवेट कैटेगरी में 169.4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे, वहीं अशोक तीनों में से किसी भी प्रयास में वजन उठाने में विफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।