लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

भारत ने फिर लंका ढाई , भारत की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप

NULL

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत की जीत के साथ ख़त्म हो गया है। भारत ने श्रीलंका को 3 – 0 से मात देकर टी-20 सीरीज का ख़िताब अपने नाम कर। श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया था।

in6003

जवाब में आसान से टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 19.2 ओवर में ही 5 विकेट गंवा कर 139 रन बना लिए और यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया की ओर से मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए जबकि श्रेयस अय्यर ने 30 रनों की पारी खेली।

dhoni6002

इसके अलावा अंत में एमएस धोनी ने 16 रन तो वहीं दिनेश कार्तिक ने 18 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी। जबकि भारत ने अपने 5 विकेट खो कर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर अपने नाम कर ली है।

भारतीय टीम ने कटक में श्रीलंका को 93 रन से हराया और इंदौर में दूसरा मैच 88 रन से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से पीटा था, जबकि टेस्ट सीरीज में 1-0 से शिकस्त दी थी।

श्रीलंका पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 135 रन बनाए। भारत के तेज और स्पिन मिश्रत आक्रमण के सामने श्रीलंका ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। उसके छह बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें असेला गुणरत्ने ने सर्वाधिक 36 रन बनाये। अंतिम क्षणों में दासुन शनाका ने नाबाद 29 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से जयदेव उनादकट और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिये। भारत की तरफ से टी20 में सबसे कम उम, में पदार्पण करने वाले आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (19 रन देकर एक विकेट) ने भी प्रभावित किया।

team india

श्रृंखला में पहली बार सिक्के ने रोहित शर्मा का साथ दिया जो अपने घरेलू मैदान पर कप्तानी कर रहे थे। जब उन्होंने श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिये उतारा तो भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान का फैसला सही साबित करते हुए चौथे ओवर में ही स्कोर तीन विकेट पर 18 रन कर दिया। उनादकट (15 रन देकर दो विकेट) ने लगातार तीसरे मैच में निरोशन डिकवेला (एक) को सस्ते में समेटकर भारत को अच्छी शुरूआत दिलायी और इसके बाद खतरनाक उपुल थरंगा (11) को भी पवेलियन भेजा। इन दोनों ने खराब शाट खेलकर अपने विकेट गंवाये। इस बीच सुंदर ने पिछले मैच में धुआंधार अर्धशतक जड़ने वाले कुसल परेरा को अपनी ही गेंद पर कैच करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना खाता खोला। यहां पर श्रीलंका को बड़ साझेदारी की जरूरत थी लेकिन हार्दिक पंड्या (25 रन देकर दो विकेट) ने सदीरा समरविक्रम (21) के तेवरों को रंग दिखाने से पहले ही मिटा दिया।

team india

गुणरत्ने को 11 रन पर जीवनदान मिला था। उन्होंने और समरविक्रम ने चौथे विकेट के लिये 38 रन जोड़ जो श्रीलंकाई पारी की सबसे बड़ साझेदारी भी रही। एंजेलो मैथ्यूज के चोटिल होने से दनुष्का गुणतिलक को मौका मिला था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके और कुलदीप की गेंद पर स्लॉग स्वीप करके मिडविकेट पर कैच दे बैठे। गुणतिलक ने तीन रन बनाये। कप्तान तिसारा परेरा (11) ने आते ही मोहम्मद सिराज पर दो चौके लगाये लेकिन इसी गेंदबाज की धीमी गेंद पर मिडविकेट पर आसान कैच देकर पवेलियन लौटे।

team india

गुणरत्ने के प्रयास से श्रीलंका 16वें ओवर में तिहरे अंक में पहुंचा। उन पर डेथ ओवरों में तेजी दिखाने का दबाव था और वह इससे उबरने में नाकाम रहे। पंड्या की गेंद पर पुल करने के प्रयास में उन्होंने मिडविकेट पर कैच दिया। गुणरत्ने ने 37 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके लगाये। भारतीय गेंदबाजों में सिराज महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 45 रन देकर एक विकेट लिया। इस तेज गेंदबाज ने पारी के आखिरी ओवर में 20 रन लुटाये जिसमें शनाका का मिडविकेट पर लगाया गया 103 मीटर का छक्का भी शामिल है।

ये है टीम :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।

श्रीलंका: थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, कुशल परेरा, दानुष्का गुणाथिलका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), असेला गुणारत्ने, सादिरा समाराविक्रमा, दासुन शनका, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नाडो, दुशमंथा चामीरा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।