CWG 2018 : आज भारत ने गोल्ड का ‌'सिक्सर' मारा, विनेश फोगाट फ्रीस्टाइल कुश्ती, नीरज ने जेवलिन थ्रो का स्वर्ण जीता - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

CWG 2018 : आज भारत ने गोल्ड का ‌’सिक्सर’ मारा, विनेश फोगाट फ्रीस्टाइल कुश्ती, नीरज ने जेवलिन थ्रो का स्वर्ण जीता

NULL

गोल्ड कोस्ट : भारतीय पहलवान  विनेश फोगाट ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता। फ्रीस्टाइल 50 किलो वर्ग में उन्होंने कनाडा की जेसिका मैकडोनल्ड को 13-3 से धूल चटाई। इसके साथ ही उन्होंने भारत को 23वां गोल्ड मेडल दिलाया। कुश्ती में यह कुल पांचवां गोल्ड मेडल है।

गोल्ड कोस्ट में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन जेवलिन थ्रो (भालाफेंक) में भारत को सुनहरी सफलता मिली। नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेलों की भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए, जिन्होंने फाइनल में सीजन का सर्वश्रेष्ठ 86.47 मीटर का थ्रो फेंका।

इससे पहले सुमित मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों के 125 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण जीता क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी नाइजीरिया के सिनिवी बोल्टिक चोट के कारण मुकाबले में उतर नहीं सके। सुमित ने पाकिस्तान के तैयब रजा को 10-4 से हराया था। सुमति ने शुरूआत में बढ़त बना ली थी, लेकिन रजा ने वापसी करते हुए अंतर 2-3 का कर दिया। सुमित ने हालांकि इसके बाद उसे वापसी का मौका नहीं दिया। जवाबी हमलों की बरसात करके उसने जीत दर्ज की. इससे पहले उसने कनाडा के कोरे जारविस को हराया था। शुरूआत में 0-2 से पीछे चल रहे सुमित ने 3-3 से बराबरी की। बाद आखिरी क्षणों में दबाव बनाकर 6-4 से जीत दर्ज की।

Mericome Gaurav Rajpoot 1

उधर,  रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक नाइजीरिया की अमीनत अदेनियि से 3-6 से हार गई। वह स्वर्ण पदक के मुकाबले से बाहर हो गई लेकिन अभी भी कांस्य जीत सकती है। विनेश फोगाट आस्ट्रेलिया की रूपिंदर कौर को हराकर 50 किलो फ्रीस्टाइल के फाइनल में पहुंच गई। वहीं सोमवीर ने 86 किलो फ्रीस्टाइल रेपेचेस में आस्ट्रेलिया के जेडेन लारेंस को 7-0 से हराया। अब वह कांस्य के लिये खेलेंगे।

इससे पहले कॉमनवेल्थ के 10वें दिन भारत को तीन और गोल्ड मेडल मिले। पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में संजीव राजपूत ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। वह फाइनल में रिकॉर्ड 454.5 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे। कनाडा के गर्जेगॉर्ज (448.4) ने सिल्वर और इंग्लैंड के डीन बेले (441.2) ने ब्रॉन्ज जीता। शूटिंग में भारत के कुल पदकों की संख्या 16 हो गई है, जिनमें 7 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं। इसके साथ ही शूटिंग में सर्वाधिक 7 गोल्ड हासिल हो चुके हैं।

52 किलोग्राम वर्ग में गौरव सोलंकी नॉर्दर्न आयरलैंड ब्रेंडन इर्विन को 4-1 से मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।. इसके साथ ही भारत के हिस्से 20 गोल्ड आ चुके हैं।

इससे पहले 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। 10वें दिन की शुरुआत में देश की महिला मुक्केबाज मेरीकॉम ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। मेरीकॉम ने नॉर्थन आयरलैंड की क्रिस्टीना ओकोहारा को 48 किलोग्राम की कैटगरी के फाइनल में हराकर गोल्ड पर कब्जा कर लिया है।  मेरी कॉम के गोल्डन पंच के बाद भारत को बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल मिला. 46-49 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अमित को इंग्लैंड के गलाल याफी ने 3-1 मात दी।

Mericom1

भारत के खाते में अब तक कुल 46  मेडल आ चुके हैं. वह 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है.

हॉकी में कांस्य से चूकीं भारतीय महिलाएं

भारत की महिला हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल मैच में इग्लैंड से 0-6 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय खिलाड़ियों को मौके तो कई मिले, लेकिन वो गोल नहीं कर पाईं। अब भारत की पुरुष हॉकी टीम भी ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

कुश्ती : क्वार्टर फाइनल में हारे सोमवीर

भारतीय पहलवान सोमवीर पुरुषों की 86 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गए। उन्हें पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम ने 10-0 से मात दी। उधर, रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक 62 किलोग्राम भारवर्ग में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। साक्षी ने अपने पहले मैच में कैमरून की बर्थ इमिलिएने इटाने गोले को 10-0 से मात देकर विजयी शुरुआत की।

शूटिंग : 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशनपुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भारत के संजीव राजपूत और चैन सिंह ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। संजीव 1180 के अंकों के साथ टॉप रहे है। इसके अलावा चैन सिंह ने 1166 का स्कोर किया और वो दूसरे नंबर पर रहे।

टेबल टेनिस से मिलेगा मेडल

टेबल टेनिस के डबल्स के गोल्ड मेडल मैच में भारत के अंचत शरत कमल और साथियान गणनसेकरन अपना दावा ठोकेंगे। इसके अलावा हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी की जोड़ी पुरुषों के डबल्स मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेगी।

टेबल टेनिस मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में भारत की जोड़ियां हारीं

टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी को शिकस्त झेलनी पड़ी है। भारत के अचंत शरत कमल और मौमा दास की जोड़ी को सिंगापुर के खिलाफ एक अहम मुकाबले में 3-2 से हार झेलनी पड़ी।  दूसरे मिक्स्ड डबल्स में भारत की मनिका बत्रा और साथियान गणाशेखरन को इंग्लैंड की जोड़ी ने मात दी।

एथलेटिक्स में मेडल की उम्मीद

एथलेटिक्स के ट्रैक एंड फील्ड से भारत को पदक की उम्मीद है।। जैवलिन थ्रो, ट्रिपल जंप 400 मीटर रिले पुरुष और 400 मीटर रिले रेस में  महिला टीम से मेडल की उम्मीद की जा रही है।

 

 देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।