विदर्भ ने रचा नया इतिहास - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

विदर्भ ने रचा नया इतिहास

NULL

इंदौर : नववर्ष की इससे बेहतर शुरूआत की कल्पना शायद विदर्भ ने भी नहीं की होगी, लेकिन उसने सात बार की चैंपियन दिल्ली को नौ विकेट से पराजित कर वर्ष 2018 के पहले दिन सोमवार को पहली बार रणजी चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। विदर्भ ने रणजी ट्राफी के 2017-18 सत्र में कमाल की लय दिखाते हुये पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था और 10 वर्षों बाद अपने आठवें खिताब की तलाश कर रही दिल्ली को रोमांचक फाइनल मुकाबले के चौथे दिन सोमवार को ही पराजित कर पहली बार रणजी चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।

विदर्भ ने पहली पारी में 547 का विशाल स्कोर बनाने के बाद दिल्ली को उसकी दूसरी पारी में 76 ओवर में 280 पर ढेर कर दिया। उसने दिल्ली से मिले 29 रन के मामूली लक्ष्य को दिन की समाप्ति से कुछ ओवर पहले हासिल कर जीत अपने नाम की। विदर्भ ने पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाये जिसमें संजय रामास्वामी ने नाबाद 09 और वसीम जाफर ने नाबाद 17 रन बनाये।

विदर्भ और दिल्ली के बीच फाइनल का चौथा दिन बेहद रोमांचक रहा जहां विदर्भ की टीम दो बार बल्लेबाजी के लिये मैदान पर उतरी और अंतत: उसने इसी दिन मैच को भी समाप्त कर ट्राफी अपने नाम कर ली। सुबह विदर्भ ने दिन की शुरूआत कल के सात विकेट पर 528 रन से आगे की। उस समय अक्षय वाडकर 133 रन और सिद्धेश नेराल 56 रन बनाकर क्रीज पर थे।

विदर्भ की पहली पारी में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे वाडकर ने 262 गेंदों में 16 चौके और एक छक्का लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जो उनका प्रथम श्रेणी में पहला शतक है। नेराल ने भी अर्धशतकीय पारी में 107 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के लगाकर 74 रन की अहम पारी खेली और टीम 163.4 ओवर में 547 पर ऑल आउट हो गयी।

टीम ने अपने कल के स्कोर में 19 रनों का इजाफा किया। पहली बार फाइनल खेल रही विदर्भ ने 252 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के बाद काफी आत्मविश्वास के साथ खेला और अपनी दूसरी पारी के लिये मैदान पर उतरी दिल्ली को दूसरी पारी में 280 पर समेट दिया। विदर्भ की तरफ से दिल्ली की पारी को सस्ते में निपटाने का श्रेय इस बार अक्षय वखारे और आदित्य सरवटे को गया जिन्होंने कुल सात विकेट निकाले। वखारे ने 95 रन पर चार विकेट लिये जबकि सरवटे को 30 रन पर तीन विकेट हाथ लगे।

विदर्भ के स्टार मध्यम तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने 92 रन देकर दो विकेट और सिद्धेश नेराल ने 39 रन पर एक विकेट हासिल किया। गुरबानी ने पहली पारी में दिल्ली के 59 रन पर छह विकेट निकाले थे और कुल आठ विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। इससे पहले दिल्ली की पारी लड़खड़ाहट के साथ शुरू हुई और ओपनर करूण चंदीला 09 रन बनाकर अक्षय वखारे की गेंद पर रजनीश गुरबानी को कैच दे बैठे। अनुभवी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी केवल 36 रन ही बनाये और वह विदर्भ के मध्यम तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी की गेंद पर पगबाधा हो गये।

लेकिन पहली पारी के शतकधारी ध्रुव शौरी ने नीतीश राणा के साथ मिलकर 114 रन की शतकीय साझेदारी कर दिल्ली को कुछ बेहतर स्थिति में पहुंचाया। दिल्ली की पहली पारी में 145 रन बनाने वाले शौरी ने इस बार 142 गेंदों में 10 चौके लगाकर 62 रन बनाये और तीसरे बल्लेबाज के रूप में सरवटे के शिकार बने। उन्हें विदर्भ के विकेटकीपर वाडकर ने कैच किया तो राणा भी देर तक नहीं टिक सके और चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गये। उन्हें गुरबानी ने आउट कर अपना दूसरा विकेट निकाला।

राणा ने 113 गेंदों में 12 चौके लगाकर 64 रन बनाये। इसके बाद हालांकि दिल्ली का अन्य कोई बल्लेबाज टिककर बड़ी पारी नहीं खेल सका। दिल्ली ने अपने बाकी के छह विकेट 90 रन के अंतर पर गंवाये। कप्तान रिषभ पंत ने 32 रन और विकास मिश्रा ने 34 रन बनाये। मनन शर्मा (शून्य) और नवदीप (08) को अक्षय वखारे ने बोल्ड किया।

वहीं सरवटे ने विकास को वाडकर के हाथों स्टम्प करा नौंवें बल्लेबाज के रूप में आउट किया। आकाश सूदान ने 20 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाकर 18 रन बनाये और दिल्ली को बढ़त तक पहुंचाया। सूदान को सरवटे ने आखिरी बल्लेबाज के रूप में वानखेड़े के हाथों कैच कराकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट किया।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।