Viral

आखिर कैसे और क्यों फटते हैं बादल?

By- Khushboo Sharma

July 04, 2024

मॉनसून का महत्व कृषि प्रधान देश भारत में मॉनसून का बहुत महत्व है। मॉनसून में होने वाली बारिश कृषि, ऊर्जा क्षेत्र के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को काफी हद तक प्रभावित करती है

बारिश से आफत सही समय पर बारिश होने से हमें कई तरह के फायदे मिलते हैं। लेकिन कई बार ये बारिश आफत का कारण बन जाती है

बादल फटना मॉनसून सीजन में अक्सर कई जगहों पर बादल फटन की घटना सामने आती है। बादल फटने से काफी क्षति होती है

क्यों और कैसे फटते हैं बादल ? कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि बादल क्यों और कैसे फटते हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से

तकनीकी शब्द बादल फटने का मतलब ऐसा नहीं है कि किसी जगह पर बादल एकदम गुब्बारे की तरह फट जाएगा। मौसम विज्ञान में बादल फटने को एक तकनीकी शब्द के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है

मूसलधार बारिश बारिश के एक्सट्रीम फार्म को ही बादल फटना कहते हैं। इसे मेघ विस्फोट या मूसलधार वर्षा भी कहते हैं

क्यों फटते हैं बादल? मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, जब बादल भारी मात्रा में आर्द्रता यांनी पानी लेकर चलते हैं और उस दौरान उनकी राहत में पहाड़ या गर्म हवा आ जाए, तो उनका संघनन बहुत तेजी से होता है

कैसे फटते हैं बादल? भारी मात्रा में पानी वाले बादल का जब पहाड़ या गर्म हवा से टकराव होता है, तो पृथ्वी के एक सीमित क्षेत्र में कई लाख लीटर पानी एक साथ गिरता है

बादल फटते समय कितनी बारिश होती है? बादल फटने के दौरान करीब 100 मिलीमीटर प्रति घंटा की दर से बारिश होती है। इस वजह से उस क्षेत्र में तेज बहाव वाली बाढ़ आ जाती है

पहली बार बादल फटने की घटना वैज्ञानिक आधार पर साल 1970 में पहली बार बादल फटने की घटना को रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि, अब हर साल कहीं-ना-कहीं ऐसी घटना होते रहती है

बारिश में इस जूस से होगी इम्युनिटी स्ट्रांग