बॉलीवुड केसरी

Disha Patani के पिता के साथ हुई 25 लाख की धोखाधड़ी, आयोग के अध्यक्ष बनाने के नाम पर हुई है ठगी

कंगुवा एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता और रिटायर पुलिस ऑफिसर जगदीश सिंह पाटनी धोखाधड़ी का शिकार हुए। उनसे वादा करके उनके एक जान-पहचान के व्यक्ति ने चार और लोगों के साथ मिलकर उनसे 25 लाख रुपए वसूल किए। जिसके बाद उन्होंने बरेली पुलिस थाने में उन पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

Anjali Dahiya

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता के साथ बड़ा फ्रॉड हो गया है. एक्ट्रेस के पिता जगदीश सिंह पाटनी से 5 लोगों के एक ग्रुप ने एक सरकारी आयोग में उच्च रैंकिंग पद दिलाने का वादा किया था. इसी सिलसिले में उन्होंने एक्ट्रेस के पिता से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली. रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश सिंह पटानी से धोखाधड़ी के मामले में 15 नवंबर को बरेली कोतवाली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.

जगदीश पाटनी ने शिकायत में बताया कि शिवेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें दिवाकर गर्ग और आचार्य जयप्रकाश नाम के लोगों से मिलवाया था. इन आरोपियों ने दावा किया था कि उनके मजबूत राजनीतिक रिश्ते हैं और वे जगदीश पटानी को सरकारी आयोग में चेयरमैन, वाइस अध्यक्ष या कोई और मजबूत पद दिलाएंगे. इसी वादे के साथ आरोपियों ने पाटनी से 25 लाख रुपए ले लिए थे.

5 लाख रुपए नकद और 20 लाख अकाउंट में किए थे ट्रांसफर

जगदीश पाटनी ने आरोपियों को 5 लाख रुपए नकद और 20 लाख तीन अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि तीन महीने तक काम ना होने पर आरोपी ने पैसे वापस करने का वादा किया था. लेकिन जब पटानी ने उनसे पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया.

जबरन वसूली का मामला दर्ज

पीटीआई की मानें तो कोतवाली पुलिस स्टेशन प्रभारी डीके शर्मा ने कहा, 'शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश, प्रीति गर्ग और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने की कोशिश जारी हैं.'

दिशा पाटनी का वर्कफ्रंट

दिशा पटानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे हालिया रिलीज फिल्म 'कंगुवा' में नजर आ रही हैं. साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर इस फिल्म से दिशा ने तमिल डेब्यू किया है.