दिल्ली

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में लापता छात्र का शव बरामद, 3 स्टूडेंट्स की मौत

Desk News

दिल्ली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। जिससे तीन छात्र अंदर फंस गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची NDRF ने तीनों छात्रों का शव बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 7 बजे फायर डिपार्टमेंट को एक कॉल मिली और बताया गया कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्र फंस गए थे। NDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है। दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

  • एक राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी।
  • आईएएस की तैयारी कर रहे तीन छात्रों का शव मिला
  • हादसे के समय बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में मौजूद थे 35 छात्र-छात्राएं
  • दिल्ली सरकार ने हादसे के मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

शिक्षा मंत्री ने जांच का आदेश देते हुए एक्स पर लिखा है कि दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है। दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा।

क्या बोली पुलिस?
वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि अभी तक एक फीमेल डेड बाडी मिली है. हम लोग मामले की जांच कर रहे है. सर्च और बचाव कार्य चल रहा है. एनडीआरएफ और फायर की टीम को दिकत हो रहा है. आज शाम को बारिश हुआ था. शाम को हमलोग को जानकारी मिली.

दो से तीन मिनट के अंदर बेसमेंट में भरा पानी

मौके पर मौजूद एक छात्र ने बताया कि 7 बजे के करीब लाइब्रेरी बंद होती है। इस दौरान हम लोग करीब 35 बच्चे मौजूद थे। हम लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा गया। इसी दौरान सभी छात्र बेसमेंट से ऊपर निकल रहे थे। लेकिन पानी इतनी तेज आया कि कुछ छात्र फंस गए और दो से 3 मिनट के अंदर पूरा बेसमेंट भर गया। बारिश का पानी इतना गंदा था कि नीचे कुछ भी दिख नहीं रहा था।

छात्रों के एक समूह ने उस जगह के बाहर एमसीडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जहां एक कोचिंग क्लास के बेसमेंट में पानी भर गया था और तीन छात्रों की जान चली गई थी।

इस खबर में अब तक

  • दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में लापता छात्र का शव बरामद, 3 स्टूडेंट्स की मौत
  • दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने हादसे पर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
  • मौके पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने पहुंचकर हादसे पर दुख जताया है और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
  • बेसमेंट स्थित लाइब्रेरी से पानी निकालने में 2 घंटे का समय लगेगा।
  • दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने बताया कि एक नाला/सीवर फटने से बेसमेंट में अचानक बाढ़ आ गई। पूरे मामले में अगर किसी एमसीडी अधिकारी की गलती पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।