दिल्ली

Weather Update: दिल्ली में तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में झमाझम बारिश

Rahul Kumar Rawat

Weather Update: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। अचानक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। बारिश के साथ आसमान में काले और घने बादल छाए हुए हैं।

IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से पहले ही चेतावनी दी गई थी कि बीते दो से तीन दिनों लगातार बारिश हो सकती है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ था और सुबह भी राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है। दोपहर के समय मौसम खुला और धूप निकली थी। लेकिन आज रात को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है और दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो रही हैं। साथ ही बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हुआ।

दिल्ली-NCR की बारिश से बेहाल ट्रैफिक

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम हुई भारी बारिश के बाद से हर तरफ अफतातफरी का माहौल है। शहर की ज्यादातर जगहों पर जलभराव देखा जा रहा है। बारिश की वजह से दिल्ली के मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर गया है। नोएडा के कई सेक्टर जलमग्न हो गए हैं। गुरुग्राम की सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। हालात इतने खराब हैं कि लोगों को ऑटो और कैब तक नहीं मिल रहे हैं। जो लोग जाने को तैयार हैं वो मनमाना किराया मांग रहे हैं। तेज बारिश के बाद ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है, घर से ऑफिस निकलने से पहले एसे जरूर देख लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।