हरियाणा

Train Accident: 1 किमी तक गलत ट्रैक पर चलती रही कालिंदी एक्सप्रेस, हो सकता था बालासोर जैसा हादसा

Desk Team

हरियाणा में ओडिसा के बालासोर जैसा ट्रेन हादसा होने वाले था लेकिन ये बड़ा हादसा होने से पहले ही टल गया। दरअसल हरियाणा के रेवाड़ी में कालिंदी एक्सप्रेस पैसेंजर को लेकर जा रही थी इसी बीच कालिंदी एक्सप्रेस करीब एक किलो मीटर तक गलत ट्रैक पर चलती रही।
1 Km गलत ट्रैक पर चली ट्रेन
ट्रेन के गलत दिशा में चलने की जानकारी जब मिली जब उसी ट्रैक पर विपरीत साइड से दूसरी ट्रेन आने का वक्त होने लगा। इसके बाद तुरंत गलती को पकड़ते हुए ट्रेन को रोका गया और फिर उसे प्लेटफॉर्म पर वापस लाया गया। इससे बाद ये बड़ा हादसा होने से बच गया।

क्या था पूरा मामला
पूरे मामले की बात करे तो रेवाड़ी से दिल्ली के बीच चलने वाली कालिंदी पैसेंजर ट्रेन बुधवार सुबह 11:35 बजे रेवाड़ी से दिल्ली की तरफ रवाना हुई थी इस दौरान ट्रेन सिग्नल ब्रैक करने के बाद अप लाइन की बजाय डाउन लाइन पर चली गई. पाइंट नं. 278 से आगे निकल जाने के बाद लोको पायलट को ट्रेन के गलत ट्रैक पर जाने का आभास हुआ तो उसने ट्रेन रोक ली।
ट्रेन को वापस प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया गया
इसके बाद ट्रैक को कन्फर्म करने के बाद उसने ट्रेन को वापस प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया जिस ट्रैक पर ट्रेन चली गई थी। बताया जा रहा है कि उसी समय ट्रैक पर दिल्ली की तरफ से कुछ देर बाद ट्रेन आने वाली थी। हालांकि इससे पहले ही ट्रेन को वापस प्लेटफार्म पर लाया गया जिसके बाद एक बड़ा हादसा होमे से टल गया।
अधिकारियों ने सिग्नल की गड़बड़ी को किया दुरुस्त
जानकारी के मुताबिक ये मामला बुधवार की सुबह का है रेवाड़ी से दिल्ली के लिए रवाना हुई यह पैसेंजर ट्रेन अप की जगह डाउन लाइन पर चली गई। यह दिल्ली की तरफ जाने वाला ट्रैक है जब इस घटना की सूचना मिली तो रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर काफी देर तक रेल यातायात बाधित रहा। ट्रेन को रोकने से यात्री भी परेशान हो गए। इसके बाद ट्रेन को वापस प्लेटफार्म नंबर-2 पर लाया गया। तकनीकी टीमों के अधिकारी व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक और सिग्नल की गड़बड़ी को दुरुस्त किया ।
ऐसे ही बालासोर हादसा हुआ था
आपको बता दे बीते महीने बालासोर में भी गलत सिग्नल मिलने से ट्रेन गलत ट्रैक पर चली गई और कई ट्रेन आपस में टकरा गई। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी ।