भारत

SC के फैसले के बाद बीजेपी पर राहुल गाँधी ने कसा तंज

Desk Team

Chandigarh Mayor Result : चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत के बाद राजनीती गर्मा गई है जहां एक तरह अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलै तो वही दूसरी तरफ राहिल गाँधी ने भी बीजेपी पर तंज कैसा है बता दें कि 30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर का चुनाव हुआ था। इस चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन के पास कुल 20 वोट और भाजपा के पास 16 वोट थे। संख्या बल देखें तो आप और कांग्रेस के पक्ष में था लेकिन चुनाव बीजेपी जीत गई। दरअसल रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस-आप गठबंधन के 8 वोटों को इनवैलिड यानी अमान्य करार दिया था और बीजेपी के मनोज सोनकर को विजेता घोषित किया था। उसके बाद इस पर काफी बवाल कटा, एक वीडियो भी शेयर किया गया और इसके आधार पर आरोप लगाया जा रहा था कि ऑफिसर अनिल मसीह ने बैलेट पेपर से छेड़छाड़ की।

Highlights 

  • मसीह सिर्फ 'मोहरा' है, पीछे मोदी का 'चेहरा' है – राहुल गाँधी
  • अरविन्द केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का किया धन्यवाद
  • "आखिरकार सत्य की जीत हुई"-भगवंत मान

मसीह सिर्फ 'मोहरा' है, पीछे मोदी का 'चेहरा' है – राहुल गाँधी

चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा "लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ 'मोहरा' है, पीछे मोदी का 'चेहरा' है"।

अरविन्द केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का किया धन्यवाद

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सुप्रीम के इस फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा "इस कठिन समय में लोकतंत्र को बचाने के लिए SC को धन्यवाद"

"आखिरकार सत्य की जीत हुई"-भगवंत मान

पंजाब के मुक्यमंत्री भगवंत मान ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का धन्यवाद किया और बीजेपी पर हमला बोलै CM भगवंत मान सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा "आख़िरकार सत्य की जीत हुई"
चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं… पीठासीन अधिकारी द्वारा खारिज किए गए 8 वोटों को सही ठहराते हुए CJI ने AAP के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया…
"बीजेपी द्वारा सरेआम की गई गुंडागर्दी का उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है, लोकतंत्र की इस बड़ी जीत पर चंडीगढ़वासियों को बहुत-बहुत बधाई"

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।