भारत

G-20 बना अब G-21! कौन सा देश हुआ अब इस समूह में शामिल और कैसे ?

भारत की राजधानी दिल्ली में कल अहम फैसला हुआ जिसने इतिहास को बदल दिया। जी हां कल राजधानी दिल्ली में मौजूद भारत मंडपम में g20 सबमिट का आयोजन किया गया जो आज भी जारी है जहां देश-विदेश के कई बड़े नेता और दिग्गजों ने शिरकत की।

Hemendra Singh
भारत की राजधानी दिल्ली में कल अहम फैसला हुआ जिसने इतिहास को बदल दिया। जी हां कल राजधानी दिल्ली में मौजूद भारत मंडपम में g20 सबमिट का आयोजन किया गया जो आज भी जारी है जहां देश-विदेश के कई बड़े नेता और दिग्गजों ने शिरकत की। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे केस में ऐतिहासिक बात क्या है तो आपको बता दे कि सालों से चले आ रहे हैं जी-20 का नाम ही अब बदल गया जी हां जी-20 अब  जी 21 कहलाएगा। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन का आगाज करते हुए 55 देश वाले अफ्रीकी यूनियन को g20 का हिस्सा बनाया और यह ऐलान किया जिसके बाद g20 को आप g21 नाम से जाना जाएगा।भारत देश का एक ही मंत्र है सबका साथ सबका विकास इसीलिए सबका साथ की भावना को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रस्ताव को जी-20 के सामने रखा जहां उन्होंने प्रस्ताव में कहा कि अफ्रीकी यूनियन को भी g20 की स्थाई सदस्यता दी जानी चाहिए। 
ग्लोबल साउथ से मिलेगी जी20 को मजबूती
इस प्रस्ताव  को लाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा मानना है कि हम सभी इस प्रस्ताव पर सहमत है।  उन्होंने कहा कि अपना काम करने से पहले मैं स्थाई सदस्य के रूप में और अध्यक्ष को अपना पद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 के परिवार में अब एक और सदस्य जुड़ गया है मैं उनका स्वागत करता हूं जी हां उन्होंने अफ्रीकी यूनियन का स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस किया और उन्होंने कहा कि इससे जी-20 और भी मजबूत होगा साथ ही ग्लोबल साउथ की आवाज को भी मजबूती मिलेगी।