भारत

Paralympic Games से पहले PM Modi ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

Pannelal Gupta

Paralympic Games : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस जाने वाले पैरालंपिक एथलीट्स से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की। उन्होंने देश के टॉप पैरा एथलीट्स को फ्रांस रवाना होने से पहले शुभकामनाएं दीं और सभी को 'विजयी भव' कहा। इस दौरान खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

Highlights

  • Paralympic Games से पहले पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
  • Paralympic Games 28 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेंगे
  • Paralympic Games से भारत से 84 एथलीट्स लेंगे हिस्सा

Paralympic Game से पहले PM Modi ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस जाने वाले पैरालंपिक(Paralympic Game) एथलीट्स से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर खिलाडियों को शुभकामनाएं दीं और सभी को 'विजयी भव' कहा। पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन के बाद अब समय पेरिस पैरालंपिक के आगाज का है। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है।

पीएम मोदी ने सबसे युवा एथलीट शीतल देवी से दबाव न लेने का दिया सुझाव

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की ओर से टोक्यो पैरालंपिक से ज्यादा खिलाड़ी इस बार पेरिस में भाग ले रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा, आप सभी अपने खेल पर फोकस करें। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी खिलाड़ी को कोई कमी न हो। पूरा देश आप सभी के साथ है। पीएम ने भारतीय दल की सबसे युवा एथलीट तीरंदाज शीतल देवी से भी बात की। पीएम ने शीतल को किसी भी तरह का दबाव न लेने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की सलाह दी।

पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल ने जीते कुल छह मेडल

हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल ने कुल छह मेडल जीते थे। भारत ने टोक्यो ओलंपिक (कुल सात मेडल) से बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन वह उम्मीद धराशायी हो गई। पेरिस ओलंपिक के बाद, अब ध्यान पेरिस पैरालंपिक पर है, जहां भारतीय दल पूरे देश को गौरवान्वित करने की कोशिश करेगा।

2021 में टोक्यो पैरालंपिक भारत का सबसे सफल ओलंपिक खेल रहा

साल 2021 में टोक्यो पैरालंपिक भारत का सबसे सफल ओलंपिक खेल था। भारतीय दल ने पांच गोल्ड सहित कुल 19 पदक जीते थे और 24वें स्थान पर रहा था। इस बार भारतीय दल टोक्यो पैरालंपिक से भी बेहतर करने की कोशिश करेगा। पेरिस में पैरालंपिक गेम्स 28 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेंगे। भारत से इस बार 84 एथलीट्स हिस्सा लेंगे। टोक्यो में भारत ने 54 एथलीट्स भेजे थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।