भारत

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में कैसे हुई इतनी बड़ी चूक, ऐक्शन में सरकार

Desk Team

संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा सदन में बुधवार को एक घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को होश उड़ा दिया हैं। लोकसभा कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। दर्शक दीर्घा में बैठे दो लोगों ने सभी को उस वक्त चौंका दिया, जब वे अचानक वहां से कूदकर सांसदों के बीच जा पहुंचे। इस दौरान आरोपियों ने जमकर हंगामा किया। दोपहर को सदन के भीतर मौजूद दो आरोपियों में से एक आरोपी सासंदों की सीट पर जा पहुंचा। इस घटना को देखकर वहां पर मौजूद सासंदों और सुरक्षा कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। आरोपी ने वहां मौजूद सांसदों की सीट पर हंगामे के दौरान 'कलर स्मॉग' छोड़ दिया। जिसके बाद सदन में अफरातफरी का मौहाल बन गया था। सभी सांसद अपनी-अपनी जगहों से हट गए। हालांकि एक आरोपी को वहां मौजूद सांसदों और सुरक्षा कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया और जमकर धुनाई की।

जूते में कैसे छिपाकर लाए कलर स्मॉग
यह घटना बुधवार दोपहर एक बजकर एक मिनट पर हुई। लोकसभा में पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल शून्य काल की कार्यवाही को संचालित कर रहे थे। तभी दो शख्स दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए। नीले रंग की जैकेट पहने एक युवक सांसदों की सीट पर कूद गया। जब वह लगभग तीन कतार लांघकर आसन की तरफ पहुंचा। तभी उस युवक ने जूते के अंदर से कुछ पदार्थ निकाला। इसके बाद वहां पीले रंग का धुआं उठने लगा। इस घटनाक्रम से यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि कैसे दो आरोपी पूरी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए जूते में छिपाकर कलर स्मॉग छिपाकर लोकसभा में घुस गए।

4 लोगों से पूछताछ जारी
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि दोनों को हिरासत में लिया गया है। खबर है कि इनके अलावा संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे एक पुरुष और एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है। दोनों रंगीन धुंए के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। सभी चारों से पूछताछ जारी है। घटना के तुरंत बाद ही कुछ समय के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी और सभी सांसद बाहर आ गए।