Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक कार शो रूम के सर्विस सेंटर में आग लगने की घटना सामने आई है। सर्विस सेंटर में आग लगने से मौके पर अफरा-तरफी महौल हो गया। हालांकि कर्मचारियों ने साहस दिखाते हुए कैमिकल से भरे ड्रमों को बाहर निकाल दिया। जिसके कारण आग ज्यादा फैल नहीं पाई। आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। जानकारी के अनुसार, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। इस आग में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं। हालांकि शोरूम में आग लगने से नुकसान जरूर हुआ है।
दरअसल, राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के एक कार शोरूम में आग लग गई। आग की लपटें सर्विसिंग एरिया से बाहर आने लगी। जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।