तेलंगाना में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिस कारण ने भाजपा भी तेलंगाना चुनाव के लिए अपनी हर एक तैयारी कर रही है इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं इसको सुनकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार के दिन तेलंगाना का दौरा करेंगे जहां वह 131500 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकासात्मक परियोजनाओं की तेलंगाना में आधारशिला रखने वाले हैं। बता दे कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2:15 मिनट पर तेलंगाना के महबूबनगर जिले में पहुंच जाएंगे। जहां वह अपनी इस योजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे साथ ही सड़क रेल पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इन रकम के जरिए आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री आज तेलंगाना का दौरा करने वाले हैं जिस कारण आज राज्य भर में उनके स्वागत के लिए कई तैयारियां की गई है। आपको बता दे की यह सभी जानकारियां पीएमओ ऑफिस द्वारा दी गई है जहां उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी आज प्रमुख सड़क परियोजना की आधारशिला रखने वाले हैं जो नागपुर- विजयवाड़ा आर्थिक गलियारों का हिस्सा है साथ इस परियोजनाओं में शामिल है। आपको बता दे कि यह सड़क परियोजनाएं लगभग 6400 करोड़ रुपए की कुल लागत में विकसित की जाएगी साथ ही परियोजनाओं से वारंगल और खम्मम के बीच यात्रा की दूरी लगभग 14 किलोमीटर और खम्मम और विजयवाड़ा के बीच की लगभग दूरी 27 किलोमीटर कम हो जाएगी जिससे यात्रा करना आसान हो जाएगा। पीएम द्वारा यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्र को एक सड़क परियोजना भी समर्पित करेंगे जिसमें एनएच365 बीबी के 59 किलोमीटर लंबे सूर्यपेट से खम्मम खंड की कर लें जो लगभग 2460 करोड रुपए की लागत से बनाई गई है।