Secunderabad-Shalimar Superfast Express Derail : पश्चिम बंगाल के नलपुर में आज सुबह साढ़े पांच बजे सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें दर्जनों यात्रियों को चोटें आई हैं। घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंचे हैं। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
4 कोच पटरी से उतरे
रेल अधिकारियों के अनुसार कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। न ही कोई हताहत हुआ है। कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं। एक इंजन और 3 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। कुछ यात्रियों के बताया कि ट्रेन की स्पीड सामान्य से कम थी। फिर अचानक तेज झटका लगा और सीट के ऊपर रखे सामान नीचे गिर गए। ट्रेन को ड्राइवर ने तुरंत रोक दिया था। जब यात्री ट्रेन से नीचे उतर कर देखा तो चार कोच पटरी से उतरे हुए थे।
यात्रियों को डिब्बों से निकाला सुरक्षित बाहर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन नंबर 22850 सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त की सूचना रेलवे अधिकारी को दी गई। इसके बाद वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। यात्रियों को डिब्बों से सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।