Politics

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या

Desk Team

India Bangladesh भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी पर तैनात पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने अपनी इंसास सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने खुद को सिर पर गोली मारी।मृतक जवान की पहचान राजस्थान के जयपुर निवासी मनमोहन सिंह के रूप में हुई है। वह 2013 से बीएसएफ से जुड़े थे। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए शक्तिनगर अस्पताल भेज दिया गया है।

HIGHLIGHTS

  • BSF जवान ने की आत्महत्या 
  • अच्छा व्यवहार करने वाला और मृदुभाषी था 
  • सहयोगियों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं 

अच्छा व्यवहार करने वाला और मृदुभाषी था

India Bangladesh बीएसएफ सूत्रों ने कहा कि मृतक बेहद अच्छा व्यवहार करने वाला और मृदुभाषी था। वहीं उसी सीमा चौकी पर तैनात उसके सहयोगियों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि आखिर किस वजह से उन्‍होंने इतना बड़ा कदम उठाया। सितंबर में कूचबिहार के सीतलकुची में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी पर तैनात एक और बीएसएफ जवान ने आत्महत्या की थी। वहीं, आंध्र प्रदेश के रहने वाले एन.एम. स्वामी ने भी अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी। उनकी आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।