Cricket

रणजी ट्रॉफी: महिपाल लोमरोर का तिहरा शतक, राजस्थान ने बनाए 660 रन

रणजी ट्रॉफी में महिपाल लोमरोर का तिहरा शतक, राजस्थान ने बनाए 660 रन

Anjali Maikhuri

कल से रणजी ट्रॉफी में कुछ ख़ास कारनामें देखने को मिल रहें हैं पहले गोवा और अरुणाचल के बिच रिकार्ड्स की बरसात हुई वहीं दूसरी और अब राजस्थान के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिए है राजस्थान के इस बल्लेबाज ने दूसरे दिन तिहरा शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया। उत्तराखंड के खिलाफ जारी मुकाबले में उन्होंने 83.33 के स्ट्राइक रेट से 300 रनों की दमदार पारी खेली।

इस दौरान महिपाल ने 25 चौके और 13 छक्के लगाए। उनके अलावा कार्तिक शर्मा ने भी शतक लगाया। उन्होंने 11 चौकों और छह छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। आपको बता दे ये खिलाडी लास्ट आईपीएल सीजन में आरसीबी का हिस्सा थे अपनी पारी से इन्होंने फ्रैंचाइज़ी को आगाह कर दिया है की क्यों उन्हें दुबारा टीम में शामिल करना चाहिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लोमरोर ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तिहरा शतक जड़कर फैंस का दिल जीत लिया।

यह महिपाल का फर्स्ट क्लास करियर का टॉप स्कोर है। इससे पहले इस फॉर्मेट में उन्होंने 133 रनों की बड़ी पारी खेली थी। लोमरोर ने इस दौरान कार्तिक शर्मा (113) के साथ पांचवें विकेट के लिए 177 रन जोड़े। कार्तिक अपने कल के स्कोर मे बिना कोई रन जोड़े दिन के पहले ओवर में आउट हो गए। इसके बाद लोमरोर ने विकेटकीपर भरत शर्मा (54) के साथ छठे विकेट के लिए 116 रन जोड़े।

दीपक चाहर ने भी 38 गेंद में 35 रन की पारी खेली। लोमरोर ने कुकना अजय सिंह (40) के साथ भी आठवें विकेट के लिए 118 रन की अटूट साझेदारी की।इस मैच से पहले लोमरोर के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सात शतक और 16 अर्धशतक दर्ज थे। इसके अलावा उनके नाम 3000 से ज्यादा रन थे। इस बल्लेबाज ने आज अपने करियर का पहला तिहरा शतक जड़ा। उनकी पारी की बदौलत राजस्थान ने पहली पारी सात विकेट पर 660 रन बनाकर घोषित की।