Sports

चीन में चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारत ने आज जीते 6 Gold सहित 30 Medals

Shera Rajput

चीन में चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में बुधवार यानि 25 अक्टूबर के दिन के मुकाबले समाप्त होने तक भारतीय खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 Gold Medal सहित 30 Medals जीते है। इसके साथ ही इन खेलों में भारत के कुल Medals की संख्या 15 Gold सहित 64 हो गई है।
आज यहां हुए मुकाबले में समुति अंतिल ने पैरा भाला फेंक असाधारण उपलब्धि हासिल करते हुए एफ 64 स्पर्धा में 73.29 मीटर भाला फेंक कर Gold Medal जीता।
इसी स्पर्धा में पुष्पेंद सिंह ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 62.06 मीटर के भाला फेंक कर Bronze medal जीता।
एथलीट सुमित ने भाला फेंक ने 73.29 मीटर के उल्लेखनीय थ्रो के साथ नए विश्व, पैरा एशियाई और खेलों के रिकॉर्ड स्थापित करते हुए Gold Medal जीता।
एक अन्य मुकाबले में नारायण ने Asian Para Games 2022 में पुरुषों की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में प्रभावशाली 29.83 सेकंड का समय लेते हुए भारत के लिए Bronze medal जीता।
वहीं श्रेयांश त्रिवेदी ने टी-37 200 मीटर स्पर्धा में 25.26 सेकंड के समय के साथ Bronze medal जीता।
जैनब खातून ने महिलाओं के 61 किग्रा भार वर्ग में 85 किग्रा का सर्वश्रेष्ठ भार उठाकर Silver medal जीता इस बीच, हमवतन एथलीट राज कुमारी ने उसी भार वर्ग में 84 किग्रा का सर्वश्रेष्ठ भार उठाकर Bronze medal जीता।
वहीं हैनी ने पुरुषों के भाला फेंक -एफ37/38 फाइनल में रिकॉर्ड बनाते हुए यहां चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारत के लिए 11वां Gold Medal हासिल किया। आज यहां हुए मुकाबले में हैनी ने 55.97 मीटर भाला फेंककर एशियाई पैरा खेल में रिकॉर्ड बनाते हुए एक और Gold Medal जीता। इसी स्पर्धा में ईरान के होर्मोज सेइदिकाज़पौंजी ने अपना सर्वश्रेष्ठ 48.47 मीटर का प्रदर्शन करते Silver medal जीता। जबकि इस स्पर्धा में चीन की डोंगक्वान एन को Bronze medal से संतोष करना पड़।
इस बीच, तीरंदाजी में, हरविंदर सिंह और साहिल ने पुरुष युगल रिकर्व में Bronze medal जीता।
अंकुर धामा ने 4:27.70 के उल्लेखनीय समय के साथ पुरुषों की 1500 मीटर-टी11 फ़इनल में Gold Medal जीता पैरा तीरंदाज शीतल देवी और सरिता ने महिला युगल कंपाउंड स्पर्धा में Silver medal हासिल किया।
पूजा ने महिलाओं की डिस्कस थ्रो-एफ54/55 स्पर्धा में 18.17 (पीबी) के थ्रो के साथ अविश्वसनीय ताकत और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए Silver medal जीता।
बैडमिंटन महिला एकल एसएल3 स्पर्धा में मनदीप कौर ने Bronze medal जीता है।