Sports

गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर साइमन डूल का बड़ा बयान, नासिर हुसैन ने भी कसा तंज

गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर साइमन डूल और नासिर हुसैन ने तंज कसा। डूल ने गंभीर की तुलना ग्रेग चैपल से की और कहा कि अगर भारत को हार मिली, तो गंभीर का कार्यकाल छोटा हो सकता है।

Nishant Poonia

पूर्व क्रिकेटर्स साइमन डूल और नासिर हुसैन ने हाल ही में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर पर एक तीखा मजाक किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। डूल ने गंभीर की तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल से की और कहा कि अगर भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-4 या 0-5 की हार का सामना करना पड़ा, तो गंभीर का कार्यकाल चैपल से भी छोटा हो सकता है।

गंभीर बनाम पोंटिंग विवाद

ये मामला तब शुरू हुआ जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के विराट कोहली के पिछले पांच साल के प्रदर्शन पर चिंता जताई। इसके जवाब में गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पोंटिंग पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय क्रिकेट की बजाय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए।

स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आथर्टन ने डूल से इस पूरे घटनाक्रम पर उनकी राय पूछी। डूल ने गंभीर को लेकर मजाक करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल ग्रेग चैपल से भी छोटा हो सकता है। बता दें कि चैपल ने 2005 से 2007 के बीच भारत के कोच के रूप में काम किया था, लेकिन उनका कार्यकाल विवादों और खराब प्रदर्शन के कारण ज्यादा दिनों तक नहीं चला।

डूल ने क्यों उठाए गंभीर की कोचिंग पर सवाल?

डूल का मानना है कि गंभीर को मीडिया से थोड़ा मेलजोल बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “गंभीर का स्वभाव काफी सख्त है, और मीडिया के साथ उनके रिश्ते कभी खास अच्छे नहीं रहे। लेकिन अगर वह इसे थोड़ा हल्का कर लें, तो वह एक अलग तरह की फैन फॉलोइंग हासिल कर सकते हैं। हालांकि, अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया में बड़ी हार का सामना करना पड़ा, तो उनका पद खतरे में पड़ सकता है।”

नासिर हुसैन का ‘अजीब बयान’

पैनल में शामिल नासिर हुसैन भी इस चर्चा के दौरान हंसी नहीं रोक सके। उन्होंने गंभीर की पोंटिंग पर की गई टिप्पणी को ‘अजीब’ करार दिया। उन्होंने कहा, “ड्रविड़ के बाद गंभीर का हेड कोच बनना एक बड़ा बदलाव है। ड्रविड़ बाहर से शांत और अंदर से सख्त थे, जबकि गंभीर बाहर से गुस्से वाले और अंदर से शांत हैं। लेकिन पोंटिंग पर टिप्पणी करना कुछ अजीब सा था। पोंटिंग सिर्फ कोहली के बारे में सवाल का जवाब दे रहे थे और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बोलने तक सीमित करना थोड़ा अतार्किक है।”

गंभीर के लिए बड़ी चुनौती

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गौतम गंभीर के लिए यह सीरीज एक बड़ी परीक्षा साबित हो सकती है। टीम का प्रदर्शन उनके भविष्य का फैसला कर सकता है। ऐसे में सभी की नजरें भारत के खेल और गंभीर की कोचिंग पर टिकी रहेंगी।