ऑस्ट्रेलिया टीम के हरफनमौला खिलाड़ी स्टीव स्मिथ इन दिनों अपने करियर के पीक फॉर्म में हैं। वो लगभग हर मुकाबले में एक शतक तो लगा ही देते हैं। वहीं कल भी उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर फिर से कमाल दिखाया और 110 रन की जबरदस्त पारी खेली। इस शतक के बदौलत स्टीव स्मिथ ने कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। तो आइए जानते है कि उनके रिकॉर्ड्स के बारे में।
दरअसल कल लॉर्ड्स के मैदान पर एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक लगाया जो कि एक ऐतिहासिक शतक है। सबसे पहले तो इस शतक के बदौलत उन्होंने अपने ही देश के पूर्व खिलाड़ी स्टीव वॉ के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टेस्ट खिलाड़ी भी बन गए। स्मिथ से आगे अब सिर्फ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग है, जो कि टेस्ट क्रिकेट में 40 शतक लगाए हैं। इसके बाद स्मिथ ने सबसे तेज 32 शतक लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। उन्होंने सिर्फ 174 इनिंग में इतने शतक लगाए हैं। इससे पहले पोंटिंग 176 और सचिन तेंदुलकर ने 179 इंनिंग में 32 शतक लगाए थे।
इसके अलावा स्टीव स्मिथ किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। सबसे पहले पूर्व महान खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 63 इनिंग में 19 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर है, जो कि 13 शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ 48 इनिंग में लगाए हैं। फिर स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 59 इंनिंग में 12 शतक लगाए हैं। वहीं इन्होंने इंग्लैंड के जैक होब्स की बराबरी कर ली है, जोकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 71 इंनिंग में 12 शतक लगाए थे। वहीं पांचवे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 71 इनिंग में 11 शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की धरती पर स्मिथ का 8वां शतक हैं और लॉर्ड्स पर दूसरा। इससे पहले स्मिथ ने 2015 में इस ऐतिहासिक मैदान पर दोहरा शतक लगाया था।
स्मिथ एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी अब चौथे स्थान पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने अब तक 3176 रन बना लिए हैं और स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 3173 रन बनाए हैं। इस मामले में डॉन ब्रैडमैन सबसे आगे हैं। वो एकमात्र बल्लेबाज ही हैं जो कि एशेज में पांच हजार से ज्यादा 5028 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर जैक हॉब्स 3636 रन के साथ हैं और तीसरे नंबर पर एलेन बॉर्डर है 3222 रन के साथ। स्मिथ के फॉर्म को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो वर्तमान में चल रहे एशेज सीरीज में रन के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं।