उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में इस वक्त सीबीआई के रेड हो रही है। जहां रोड रेंज में अवैध निर्माण और हजारों पेड़ के काटने के आरोप में ही सीबीआई ने यहां पर जांच शुरू कर दी। जिसका आदेश नैनीताल हाईकोर्ट ने सीबीआई को दिया था। इस मामले को लेकर सीबीआई यानि केंद्रीय जांच एजेंसी ने नई एफआईआर दर्ज की है।
कॉर्बेट टाइगर पार्क जो कभी – कभी अपनी जानवरों और जीवो की हत्या करने वाले हैवानों के लिए भी जाना जाता है। यह उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है इतना ही नहीं बल्कि यह भारत का पहला नेशनल पार्क भी है इसका उद्घाटन 1936 में ब्रिटिश राज के दौरान हुआ था। तब उसका नाम हैली नेशनल पार्क था। लेकिन वहीं इस वक्त यह पार्क घोटाले के लिए भी जाने जा रहा है। जिसके लिए कॉर्बेट पार्क पर जांच एजेंसी अपनी नजर बनाए हुए वहीं सीबीआई को इसकी जांच भी सौंप दी गई है जहां सीबीआई अवैध निर्माण और पेड़ों के कटान को लेकर जांच कर रही है।