Delhi AQI Today : दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार की शाम 6 बजे तक 401 पर पहुंच गया। शहर के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 19 ने एक्यूआई लेवल 'गंभीर' श्रेणी में पाया। जहांगीरपुरी में एक्यूआई सबसे अधिक 445 दर्ज हुआ।
सुबह में था एक्यूआई 371
बता दें, एक सप्ताह तक गंभीर और अति गंभीर श्रेणी में रही वायु गुणवत्ता में आज सुबह थोड़ा सुधार दिखा था। यह 371 दर्ज किया गया। वैसे, दिन के दौरान हवा की गुणवत्ता खराब हो गई। शाम 5 बजे एक्यूआई 397 और शाम 6 बजे 400 के ऊपर चला गया।
एक्यूआई की श्रेणियों का मानक
0 से 50 के बीच अच्छा
51 से 100 के बीच संतोषजनक
101 से 200 के बीच मध्यम
201 से 300 के बीच खराब
301 से 400 के बीच बहुत खराब
401 से 500 के बीच गंभीर
75% परिवारों में एक शख्स को खांसी या गले में खराश की समस्या
लोकल सर्किल्स के सर्वे से सामने आया है कि दिल्ली के 75 प्रतिशत परिवारों में कम-से-कम एक सदस्य को गले में खराश या खांसी जैसी समस्या है। बता दें, दिल्ली-एनसीआर में बढ़े प्रदूषण में वाहनों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन और पड़ोसी राज्यों में जलाए जाने वाले फसल अवशेषों से निकलने वाले धुएं का अहम योगदान है।
50% कर्मियों को घर से काम करने के निर्देश
बढ़ते प्रदूषण स्तर की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने अपने 50 प्रतिशत कर्मियों को घर से काम करने के लिए कहा है। सरकार ने सड़क पर भीड़भाड़ से बचने को सरकारी कर्मियों के लिए कार्यालय का समय अलग-अलग करने का भी आदेश दिया है। इसके अलावा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-4 (GRAP-4) लागू हैं। ग्रैप-4 के तहत लागू प्रतिबंधों में इमरजेंसी सर्विस, एलएनजी, सीएनजी, बीएस-6 डीजल या इलेक्ट्रिक व्हिकल छोड़, ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध शामिल हैं। सरकारी परियोजनाओं का निर्माण कार्य रोका गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।