UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लखनऊ स्थित लोक भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान कुल 24 प्रस्तावों में से 23 को मंजूरी दी गई। इस दौरान बुंदेलखंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा परियोजनाओं और ट्रांसमिशन लाइनों को लेकर अहम फैसले लिए गए। कॉलेजों में नए पद सृजित करने की योजना है। इसमें अलग-अलग कॉलेजों में रिक्त 71 प्राचार्य के पद को भरने की योजना है। ऐसे ही 1136 सहायक प्राचार्य, चतुर्थ श्रेणी के 710 कर्मियों के पद सृजित करने की मंजूरी दी गई। कैबिनेट ने बुंदेलखंड क्षेत्र में ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए चित्रकूट में 800 मेगावाट के सोलर प्लांट को स्थापित करने की योजना को मंजूरी दे दी। अभी बुंदेलखंड में 4000 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर काम चल रहा है। परियोजना के लिए 620 करोड़ रुपए से ट्रांसमिशन लाइन बिछाई जाएगी। परियोजना पर कुल खर्च में से 204.57 करोड़ रुपए केंद्र सरकार, 291 करोड़ रुपए जर्मन संस्था, 123.98 करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश सरकार खर्च करेगी।
महाकुंभ को लेकर इन राज्यों में निकाला जाएगा रोड शो
13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है। इसे भव्य बनाने के लिए कई राज्यों में रोड शो कराने के प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई। इसके तहत नई दिल्ली, गोवा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश में महाकुंभ के प्रचार के लिए रोड शो कराने की योजना है। इसके अतिरिक्त भुवनेश्वर, पटना, चंडीगढ़, मुंबई, त्रिवेंद्रम, गुवाहाटी, पुणे आदि शहरों में रोड शो किया जाएगा। इंडोनेशिया, नेपाल, थाईलैंड और मॉरीशस में भी रोड शो होगा।
सीजीएफ फंड को भी स्वीकृति
सरकार ने अलग-अलग विभागों को दिए गए 1 लाख 63 हजार 399.82 करोड़ रुपए के लोन के लिए 8170 करोड़ रुपए का 'गारंटी रिडेम्पशन फंड' (सीजीएफ) स्थापित करने का निर्णय लिया है। फंड में सरकार हर साल 1634 करोड़ रुपए जमा करेगी। फंड डिफॉल्ट की स्थिति में दिया जाएगा, जिससे संबंधित को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।
केडीए में शामिल होंगे 80 गांव
कानपुर के 80 गांवों को कानपुर विकास प्राधिकरण में शामिल कर शहरी क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा। इसके तहत पहले से 3000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित है। यह पैसा प्रदेश के 9 विकास प्राधिकरणों को जमीन खरीदने के लिए 50 फीसदी अनुदान के रूप में दी जाएगी। इसका इस्तेमाल सीड कैपिटल के तौर पर होगा। लखनऊ को शहरी विकास के लिए 1285 करोड़ रुपये मिलेंगे। सरकार ने शहरी विस्तार में कई शहरों को शामिल किया है। इनमें सहारनपुर, मथुरा, वृंदावन, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, खुर्जा, बांदा और मेरठ शामिल हैं।
आवासीय बजट को मिली मंजूरी
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद को तीन योजनाओं के अलावा चंदसराय, कबीरपुर, ठिकारिया में नए आवासीय योजनाओं के लिए 937 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। इस राशि से शहरी क्षेत्रों में आवासीय सुविधाओं का विस्तार होगा। स्थानीय लोगों के लिए बेहतर आवास के विकल्प होंगे।
एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार को दी गई हरी झंडी
नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच 17.435 किलोमीटर लंबी एक्वा मेट्रो लाइन परियोजना के लिए प्रदेश सरकार की हरी झंडी मिल गई है। एक्वा मेट्रो लाइन परियोजना पर 2951.60 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह मेट्रो नॉलेज पार्क से सेक्टर-51 तक चलेगी। परियोजना में केंद्र और राज्य सरकार संयुक्त रूप से 394 करोड़ रुपए का योगदान देंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।