CPR यानी कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को रखनी चाहिए। क्योंकि यह कब काम आ जाए ये कोई नहीं जानता है। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटे ने मोहब्बत के प्रतीक ताजमहल में CPR देकर अपने पिता की जान बचाई है।
दरअसल, दिल्ली निवाली 70 साल के रामराज उर्फ राजू का बेटा इंडियन नेवी में तैनात हैं। रामराज का परिवार आगरा घूमने के लिए गए थे। तभी बुधवार को दोपहर करीब 12:30 बजे ताजमहल के अंदर रामराज को हार्ट अटैक आ गया और वे बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।
वहीं, पिता की यह हालात देखकर बेटे ने वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से मेडिकल हेल्प मांगी। मेडिकर हेल्प आने तक बेटे ने अपने पिता को मुंह से मुंह लगाकर सांसे देना शुरु कर दिया। बेटा अपने पिता राजू को CPR देता रहा वहीं अन्य परिजन पैर रगड़कर उनकी मदद करते रहै।
थोड़ी देर बात राजू को होश आ गया। राजू के होश में आने के बाद ताजमहल सुरक्षा में तैनात क्यूआरटी टीम और CISF के जवानों की मदद से उन्हें एंबुलेंस में बैठाया गया। इसके बाद उन्हें मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने आगे उनका इलाज शुरु किया।
बता दें, डॉक्टर ने राजू के बेटे की तारिफ करते हुए कहा कि यदि उन्हें समय पर CPR नहीं दी जाती तो शायद उनकी जान नहीं बच सकती थी। वहीं, बेटा का अपने पिता को सीपीआर देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख पूरी दुनिया उनकी तारिफ में पुल बांध रही है।
CPR यानी कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन हार्ट अटैक या सांस लेने में दिक्कत होने की स्थिति में दी जाने वाली फर्स्ट एड होती हैं। इसमें किसी भी तरह मरीज की सांसों को चलाए रखने और दिल की धड़कन को बरकरार रखने की कोशिश की जाती है। इसके लिए पीड़ित के छाती पर दिल की जगह एक खास तरीके से प्रेशर देकर पंप किया जाता है। फिर उसके मुंह से मुंह लगाते हुए फूंक मारकर ऑक्सीजन दी जाती है। इससे मरीज होश में आ जाता है और उसकी जान बचने की संभावना बढ़ जाती है।
बता दें ये वीडियो @ManojSh28986262 नामक अकाउंट ने शेयर किया है
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।