वायरल न्यूज़

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच RML अस्पताल ने शुरू की स्पेशल पॉल्यूशन OPD

Ritika Jangid

दिल्ली में प्रदूषण से दिल्लीवासियों को कुछ राहत मिली ही थी कि दिवाली पर हुई आतिशबाजी ने दिल्ली की हवा में एक बार फिर से जहर घोल दिया। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार,दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 450 पर आ गया है। इन्हीं हालातों को देखते हुए अब लुटियन दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल प्रशासन ने अलग से प्रदूषण से प्रभावित मरीजों के लिए स्पेशल पॉल्यूशन ओपीडी (Special Pollution OPD) की शुरुआत कर दी है।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेकाबू होते हुए यह फैसला लिया गया है। जिसके चलते स्पेशल पॉल्यूशन ओपीडी में पॉल्यूशन से प्रभावित मरीजों का इलाज होगा। इसके लिए अलग से डॉक्टर और सहायत स्टाफ मुहैया कराए गए हैं।वहीं, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि दिल्ली क्रिटिकल पॉल्यूशन के स्तर को देखते हुए अलग से स्पेलश पॉल्यूशन ओपीडी शुरू करने का अस्पताल प्रबंधन ने फैसला लिया है।

आगे डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि पॉल्यूशन की वजह से बड़ी संख्या मरीज ओपीडी में आने लगे हैं। स्पेशल पॉल्यूशन ओपीडी में आने वाले मरीजों को मल्टी डिपार्टमेंटल क्लीनिक के सघन चिकित्सा कक्ष में उपचार किया जाएगा। क्योंकि, प्रदूषण का असर शरीर के कई अंगों को प्रभावित करता है, इसलिए मल्टी डिपार्टमेंटल क्लीनिक की देखरेख में पॉल्यूशन से प्रभावित मरीजों को इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्पेशल पॉल्यूशन ओपीडी से आंख, कान, नाक, साइक्रियाटिक व सांसों संबंधित डॉक्टरों को अटैच किया गया है।


एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदूषण से प्रभावित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। दिल्ली के लोग आंख और गले में जलन महसूस करने लगे हैं। साथ ही अन्य तरह की परेशानियों का भी लोग सामना कर रहे हैं।

देखने वाली बात है कि जहां दिल्ली में 21 या 22 तारीख को कृत्रिम बारिश का फैसला लिया गया था वहीं दिवाली से पहले हुई बारिश के कारण दिल्ली की हवा काफी सामान्य हो गई थी। लेकिन दिवाली पर पाबंदियों के बीच जले पटाखों के कारण दिल्ली की आबोहवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। हैरत की बात है कि दिल्ली की हवा आज भी जहरीली श्रेणी में है और इसमें सुधार की अभी कोई संभावना नहीं है। वहीं सोमवार को दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।