छठ का पर्व चार दिन चलता है जिसकी शुरुआत कल से होगीछठ का पर्व बहुत खास होता है, देश के अलग-अलग कोने में इसको धूम-धाम से मनाया जाता हैसाल 2023 में छठ 17 से 20 नवंबर तक चलेगापंचाग के अनुसार सूर्योदय 06:45 बजे होगासूर्यास्त शाम 05:27 बजे होगा, स्नान के बाद खाना खाते हैंमीठा भोजन के साथ व्रत शुरु होता है. इस दिन नमक का सेवन करते19 नवंबर को सूर्यास्त शाम 05:26 पर होगा, इस दिन पानी में रहकर अर्घ्य दिया जाता है20 नवंबर को छठ का आखिरी यानि चौथा दिन होगासूर्योदय का समय सुबह 6:47 मिनट है. सूर्य को अर्घ्य देकर प्रसाद खाकर आप व्रत का पारण कर सकते हैं