वायरल न्यूज़

Chhath Puja 2023: पंचांग अनुसार क्या है Chhath Puja का सही मुहूर्त, जानें हर छोटी सी बड़ी बात

Desk Team
छठ का पर्व चार दिन चलता है जिसकी शुरुआत कल से होगी
छठ का पर्व बहुत खास होता है, देश के अलग-अलग कोने में इसको धूम-धाम से मनाया जाता है
साल 2023 में छठ 17 से 20 नवंबर तक चलेगा
पंचाग के अनुसार सूर्योदय 06:45 बजे होगा
सूर्यास्त शाम 05:27 बजे होगा, स्नान के बाद खाना खाते हैं
मीठा भोजन के साथ व्रत शुरु होता है. इस दिन नमक का सेवन करते
19 नवंबर को सूर्यास्त शाम 05:26 पर होगा, इस दिन पानी में रहकर अर्घ्य दिया जाता है
20 नवंबर को छठ का आखिरी यानि चौथा दिन होगा
सूर्योदय का समय सुबह 6:47 मिनट है. सूर्य को अर्घ्य देकर प्रसाद खाकर आप व्रत का पारण कर सकते हैं