वायरल न्यूज़

चीनी शख्स ने आसमान में बनाई ‘सोने की सीढ़ी’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Ritika Jangid

Stairway To Heaven: आपने स्वर्ग की सीढ़ियों के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने उन्हें कभी अपनी आंखों से या सोशल मीडिया पर देखा है? अब आप कहेंगे कि ये क्या बात है, स्वर्ग की सीढ़ियों की सिर्फ बात होती है वह दिखती नहीं है। लेकिन बता दें, अब इंटरनेट पर ऐसी चौंकाने (Stairway To Heaven) वाली वीडियो ही सामने आ रही है, जिसमें जमीन से आसमान की ओर जाती हुई चमकदार सोने के रंग की सीढ़ियों को देखा जा सकता है।

चीन में दिखी सोने की सीढ़ी

माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक वीडियो काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है, जिसमें स्वर्ग की सीढ़ी को देखा जा सकता है। बता दें, ये स्वर्ग की सीढ़ी एक शख्स ने अपनी दादी को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि पटाखों की शक्ल में तेज रोशनी के साथ एक सीढ़ी आकाश की ओर जा रही है।

ये वीडियो @atensnut ने शेयर किया है।

क्लिप के आखिरी सेकेंड तक सीढ़ी ऊपर की तरफ बढ़ी जा रही है। वीडियो को @atensnut ने शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में लिखा है,"अपनी दादी को श्रद्धांजलि के रूप में, एक चीनी कलाकार ने स्वर्ग के लिए ये सीढ़ी बनाई। अद्भुत।"

आर्टिस्ट ने ऐसे दी दादी को श्रद्धांजलि

Stairway To Heaven: मालूम हो, इस 'स्वर्ग की सीढ़ी' को चीन के आतिशबाजी कलाकार 'कै गुओ-कियांग' ने बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कै ने अपनी दादी को श्रद्धांजलि के रूप में इसका प्रदर्शन किया, जिन्होंने हमेशा से उसके एक कलाकार बनने के सपने को सपोर्ट किया। वहीं, @weirdterrifying नाम के हैंडल पर पोस्ट किए गए एक पुराने वीडियो के मुताबिक, इसकी ऊंचाई 1650 फुट थी।

ये पोस्ट @weirdterrifying ने शेयर किया है।

अब जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, यूजर्स ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी। एक यूजर ने लिखा, 'आपने अपनी दादी की कितने अच्छे से श्रद्धांजलि दी है, मुझे भी अपनी दादी की याद आ गई'। वहीं, अन्य ने लिखा, 'क्रिएटिविटी की मात देनी होगी'।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।